![]()
New Delhi, 16 जुलाई . दिल्ली की Chief Minister रेखा गुप्ता ने दिल्ली की पूर्व की आम आदमी पार्टी (आप) की Government पर Wednesday को गंभीर आरोप लगाया. उन्होंने आप Government के दौरान चलाई गई एक और योजना में वित्तीय अनियमितता का आरोप लगाया है.
सीएम रेखा गुप्ता ने पूर्व की आप Government पर ‘जय भीम Chief Minister प्रतिभा विकास योजना’ में अनियमितता बरतने का आरोप लगाया. उन्होंने social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “वर्ष 2020-21 में ‘आप’ Government द्वारा चलाई जा रही ‘जय भीम Chief Minister प्रतिभा विकास योजना’ में गंभीर वित्तीय अनियमितताएं सामने आई हैं. इस योजना का बजट सिर्फ 15 करोड़ रुपए था, लेकिन ‘आप’ Government ने 142 करोड़ रुपए से ज्यादा के फर्जी बिलों वाली फाइलों को आगे बढ़ा दिया.”
उन्होंने पूर्व Government पर दलितों के नाम पर वोट लेने और उनके बच्चों के भविष्य को बर्बाद करने का गंभीर आरोप लगाया. उन्होंने लिखा, “आम आदमी पार्टी ने दलितों के नाम पर सत्ता हथिया कर दलित बच्चों के भविष्य को लूटा है. उन्होंने बाबा साहेब के आदर्शों का अपमान किया है और शिक्षा जैसे पवित्र क्षेत्र को भी अपनी भ्रष्ट नीतियों से गंदा किया है.”
रेखा गुप्ता ने आगे लिखा, जिन दलित बच्चों को कोचिंग मिलनी थी, उनके नाम पर बिना दस्तावेज़ के दावे, बिना हस्ताक्षर के आवेदन और कई संस्थानों के तो 100 प्रतिशत दावे ही फर्जी पाए गए.
Chief Minister ने पूरे मामले का भ्रष्टाचार निरोधक शाखा (एसीबी) से जांच कराने की बात कही है. उन्होंने लिखा, “जिन दलित बच्चों को कोचिंग मिलनी थी उनके नाम पर बिना दस्तावेज के दावे, बिना हस्ताक्षर के आवेदन और कई संस्थानों के तो 100 प्रतिशत दावे ही फर्जी पाए गए. भ्रष्टाचार निरोधक शाखा अब इन वित्तीय अनियमितताओं की जांच करेगी. बहुत जल्द दूध का दूध और पानी का पानी होगा.”
उन्होंने लिखा, “बाबा साहब के नाम पर भ्रष्टाचार करने वाली आम आदमी पार्टी को पाई-पाई का हिसाब देना होगा. ‘आप’ की राजनीति हमेशा दलितों के नाम पर दिखावा करती रही है, लेकिन जब जिम्मेदारी निभाने की बारी आई तो उन्हीं के हक पर डाका डालने से भी नहीं चूकी. अब इनका असली चेहरा जनता के सामने आएगा.”
–
एससीएच/जीकेटी