New Delhi, 3 अगस्त . दिल्ली की Chief Minister रेखा गुप्ता ने ग्रेटर कैलाश विधानसभा क्षेत्र में “जन सेवा केंद्र” का उद्घाटन कर इसे जनता की सेवा के लिए समर्पित किया. इस अवसर पर सांसद बांसुरी स्वराज और स्थानीय विधायक शिखा राय भी मौजूद रहीं. इस मौके पर फरीदाबाद के इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. एसएस बंसल ने कहा कि इस पहल से मरीजों को किफायती और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं मिलेंगी.
स्वास्थ्य क्षेत्र में दिल्ली Government के प्रयासों की सराहना करते हुए डॉ. एसएस बंसल ने कहा कि सीएम रेखा गुप्ता ने स्वास्थ्य सेवाओं को प्राथमिकता दी है. पिछले चार महीनों में कई महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं, जिनमें आयुष्मान India योजना का विस्तार शामिल है.
डॉ. बंसल ने बताया, “इस योजना के तहत, यदि Governmentी अस्पतालों में बेड उपलब्ध नहीं हैं, तो प्राइवेट अस्पतालों को सूचीबद्ध किया गया है ताकि जरूरतमंद मरीजों को तुरंत इलाज मिल सके. यह योजना दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य योजनाओं में से एक है, जो गरीब और जरूरतमंद लोगों को मुफ्त या कम खर्च में इलाज प्रदान करती है.”
सीएम ने social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर कहा, यह केंद्र आम लोगों की समस्याओं का त्वरित समाधान, केंद्र व राज्य Government की योजनाओं की जानकारी और जरूरतमंदों को सहायता प्रदान करने का प्रभावी माध्यम बनेगा. उन्होंने लिखा, “आज ग्रेटर कैलाश विधानसभा क्षेत्र में ‘जन सेवा केंद्र’ का लोकार्पण कर उसे जनसेवा के लिए समर्पित किया. यह Prime Minister Narendra Modi के ‘सेवा और सुशासन’ के संकल्प को साकार करते हुए आम जनता की समस्याओं के समाधान, केंद्र एवं राज्य Government की योजनाओं की जानकारी और जरूरतमंदों को त्वरित सहायता पहुंचाने का प्रभावी माध्यम बनेगा. भाजपा की डबल इंजन Government अंतिम पंक्ति के नागरिक तक विकास, सेवा और अधिकार समयबद्ध रूप से पहुंचाने के लिए संकल्पबद्ध है.
इस मौके पर BJP MP बांसुरी स्वराज ने कहा, “आयुष्मान India योजना की बात करें तो दिल्ली इस योजना से वंचित थी. मुझे याद है कि हमारे 7 सांसदों को दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाना पड़ा था, लेकिन जैसे ही यहां जनता ने डबल इंजन वाली Government बनाई, दिल्ली में ‘आयुष्मान भारत’ योजना लागू हो गई. मुझे बहुत खुशी है कि Prime Minister ‘मेक इन इंडिया’ की बात करते हैं और इस जन सेवा में उसी को बढ़ावा दिया गया है. मैं बधाई देती हूं.”
–
एमटी/एएस