सीएम पुष्कर धामी ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा से की मुलाकात, एयर एंबुलेंस समेत कई मुद्दों पर हुई चर्चा

New Delhi, 15 जुलाई . New Delhi में Chief Minister पुष्कर सिंह धामी ने Tuesday को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से शिष्टाचार भेंट की. Chief Minister धामी ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से उत्तराखंड में ऋषिकेश एम्स से संचालित एयर एंबुलेंस सेवा के विस्तार के साथ ही राज्य के पहाड़ी और दुर्गम क्षेत्रों में आपातकालीन सेवाओं के लिए एक अतिरिक्त हेलीकॉप्टर उपलब्ध कराए जाने का अनुरोध किया.

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा से आयुष्मान भारत योजना के तहत प्रति एसईसीसी परिवार केंद्रीय योगदान को 1,052 रुपए से बढ़ाकर 1,500 रुपए करने का आग्रह किया. साथ ही उन्होंने चार धाम यात्रा में एम्स के विशेषज्ञों के योगदान और स्नातकोत्तर डॉक्टरों के रेजिडेंसी (डीआरपी) में यात्रा ड्यूटी सम्मिलित करने के लिए आभार व्यक्त किया.

Chief Minister धामी ने कहा कि उत्तराखंड में युद्धस्तर पर दो नए मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य चल रहा है. इसी क्रम में जगजीवन राम मेडिकल कॉलेज, पिथौरागढ़ और पं. राम सुमेर शुक्ल मेडिकल कॉलेज, रुद्रपुर शैक्षणिक वर्ष 2026-27 से शिक्षण कार्य प्रारंभ करने के लिए नेशनल मेडिकल कमीशन/भारत सरकार के पास आवेदन करेंगे. Chief Minister ने इन दोनों मेडिकल कॉलेज के संचालन के लिए आवश्यक मंजूरी प्रदान करने के साथ ही टीएचडीसी के सहयोग से निर्माणाधीन टिहरी मेडिकल कॉलेज की भी आवश्यक अनुमति शीघ्र प्रदान करने की अपील की.

उन्होंने श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में अत्याधुनिक ट्रॉमा सेंटर की स्थापना और उसके सुचारु संचालन के लिए भारत सरकार से तत्काल सहायता का विनम्र अनुरोध किया. उन्होंने कहा कि यह पहल न सिर्फ स्थानीय आबादी के लिए महत्वपूर्ण है, बल्कि चार धाम यात्रा मार्गों और आसपास के पर्वतीय क्षेत्रों से गुजरने वाले तीर्थयात्रियों एवं पर्यटकों के लिए भी जीवन रक्षक साबित होगी.

इस दौरान केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने Chief Minister पुष्कर सिंह धामी को हर संभव सहयोग के प्रति आश्वस्त किया.

डीकेपी