Patna, 18 सितंबर . बिहार विधानसभा चुनाव से पहले Chief Minister नीतीश कुमार ने युवाओं को सशक्त बनाने और रोजगार प्रदान करने की दिशा में एक बड़ा फैसला लिया है. उन्होंने ‘Chief Minister निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना’ का विस्तार करने का निर्णय लिया है. इसकी जानकारी सीएम नीतीश कुमार ने social media प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट के माध्यम से दी है.
Chief Minister नीतीश कुमार ने Thursday को एक्स पर लिखा, “नवंबर 2005 में नई Government बनने के बाद से ही अधिक से अधिक युवाओं को Governmentी नौकरी और रोजगार देना तथा उन्हें सशक्त और सक्षम बनाना हम लोगों की प्राथमिकता रही है. आप अवगत हैं कि अगले पांच साल में एक करोड़ युवाओं को Governmentी नौकरी और रोजगार देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. आने वाले समय में Governmentी एवं निजी क्षेत्रों में बड़ी संख्या में नौकरी एवं रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे. इस निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए युवाओं को कौशल विकास का प्रशिक्षण दिया जा रहा है ताकि वे नौकरी या रोजगार प्राप्त कर सकें.”
‘Chief Minister निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना’ के विस्तार का ऐलान करते हुए उन्होंने कहा, “मुझे बताते हुए प्रसन्नता हो रही है कि राज्य Government के सात निश्चय कार्यक्रम अंतगर्त पूर्व से संचालित ‘Chief Minister निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना’ का विस्तार किया गया है. इसके अंतर्गत इंटर पास युवक और युवतियों को पहले से दी जा रही ‘स्वयं सहायता भत्ता योजना’ का लाभ अब कला, विज्ञान एवं वाणिज्य उत्तीर्ण स्नातक बेरोजगार युवक या युवतियों को भी दिए जाने का निर्णय लिया गया है. 20-25 आयु वर्ग के वैसे स्नातक उत्तीर्ण युवक या युवतियां जो कहीं अध्ययनरत नहीं हैं, तथा नौकरी या रोजगार के लिए प्रयास कर रहे हैं, उनका कोई स्वरोजगार नहीं है अथवा Governmentी, निजी, गैर Governmentी नियोजन प्राप्त नहीं है, को भी 1,000 रुपए प्रतिमाह की दर से अधिकतम दो वर्षों तक ‘Chief Minister निश्चय स्वयं सहायता भत्ता’ का भुगतान किया जाएगा. मुझे उम्मीद है कि इस सहायता भत्ता का उपयोग युवक या युवतियां आवश्यक प्रशिक्षण प्राप्त करने तथा प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारियों में करेंगे ताकि उनका भविष्य सुरक्षित हो सके.”
Chief Minister ने कहा, “राज्य Government की इस दूरदर्शी पहल का उद्देश्य है कि राज्य के युवाओं को रोजगार के अधिक से अधिक अवसर मिलें. यहां के शिक्षित युवा आत्मनिर्भर, दक्ष और रोजगारोन्मुखी बनें और देश एवं राज्य के विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे सकें.”
–
एफएम/