बिहार: एनडीए के जबरदस्त प्रदर्शन पर सीएम नीतीश का पहला रिएक्शन, पीएम मोदी को किया नमन

Patna, 14 नवंबर . बिहार विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के शानदार प्रदर्शन पर Chief Minister नीतीश कुमार की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है. सीएम नीतीश कुमार ने बिहार की जनता और एनडीए के सहयोगी दलों का आभार जताया है. इसके साथ ही उन्होंने Prime Minister Narendra Modi से मिले सहयोग के लिए नमन भी किया.

चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, भारतीय जनता पार्टी 90 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि जेडीयू 84, लोजपा (रामविलास) 19 और हम 5 सीटों पर आगे है. यानी एनडीए लगभग 200 सीटों पर आगे है, यह बहुमत के आंकड़े 122 से काफी ज्यादा है. इसी बीच एनडीए के शानदार प्रदर्शन पर सीएम नीतीश कुमार गदगद नजर आए.

सीएम नीतीश कुमार ने Friday को social media प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ”बिहार विधानसभा चुनाव-2025 में राज्यवासियों ने हमें भारी बहुमत देकर हमारी Government के प्रति विश्वास जताया है. इसके लिए राज्य के सभी सम्मानित मतदाताओं को मेरा नमन, हृदय से आभार एवं धन्यवाद. Prime Minister Narendra Modi को उनसे मिले सहयोग के लिए उनका नमन करते हुए हृदय से आभार एवं धन्यवाद.”

उन्होंने आगे लिखा, ”एनडीए गठबंधन ने इस चुनाव में पूरी एकजुटता दिखाते हुए भारी बहुमत हासिल किया है. इस भारी जीत के लिए एनडीए गठबंधन के सभी साथियों, चिराग पासवान, जीतन राम मांझी एवं उपेंद्र कुशवाहा, को भी धन्यवाद एवं आभार. आप सबके सहयोग से बिहार और आगे बढ़ेगा तथा बिहार देश के सबसे ज्यादा विकसित राज्यों की श्रेणी में शामिल होगा.”

इससे पहले Union Minister और लोजपा (रामविलास) प्रमुख चिराग पासवान ने एनडीए के प्रदर्शन को लेकर एक्स पोस्ट में लिखा, ”बिहार विधानसभा चुनाव के परिणामों में एनडीए के सभी प्रत्याशियों को जीत की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. यह देश के यशस्वी Prime Minister Narendra Modi के कुशल नेतृत्व और बिहार के Chief Minister नीतीश कुमार के विश्वास और मेरे विजन बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट की जीत है. बिहार की जनता ने एक बार फिर विकास, विश्वास और स्थिरता के पक्ष में जनादेश दिया है. एनडीए की यह प्रचंड जीत बिहार के हर उस नागरिक की जीत है, जिसने “बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट” के संकल्प को अपना समर्थन दिया. मैं बिहार की जनता के प्रति हृदय से आभार व्यक्त करता हूं, यह जीत जनता के विश्वास, कार्यकर्ताओं की मेहनत और नेतृत्व की निष्ठा का परिणाम है.”

उन्होंने चुनाव में जीतने वाले पार्टी के प्रत्याशियों को बधाई देते हुए लिखा, ”बिहार विधानसभा चुनाव में लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के सभी विजयी प्रत्याशियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. मुझे पूर्ण विश्वास है कि आप सभी बिहार के उज्ज्वल भविष्य, आत्मनिर्भर बिहार और “बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट” के संकल्प को साकार करने में अपनी अहम भूमिका निभाएंगे. आप सभी मेरे नेता, मेरे पिता श्रद्धेय रामविलास पासवान जी के विचारों और सिद्धांतों पर चलते हुए बिहार के हर वर्ग, हर क्षेत्र के विकास के लिए समर्पित रहेंगे.”

एसके/एबीएम