सीएम नीतीश ने किया पटेल भवन का दौरा, आपदा प्रबंधन की तैयारियों का लिया जायजा

पटना, 3 अगस्त . बिहार के अधिकांश इलाकों में हो रही बारिश और नदियों के जलस्तर में हो रही वृद्धि के बीच Chief Minister नीतीश कुमार Sunday को पटेल भवन पहुंचकर गृह विभाग एवं आपदा प्रबंधन विभाग का निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए.

Chief Minister नीतीश कुमार ने आपदा प्रबंधन विभाग तथा राज्य आपातकालीन संचालन केन्द्र का निरीक्षण किया और वहां की व्यवस्थाओं तथा कार्यपद्धतियों की जानकारी ली. निरीक्षण के दौरान Chief Minister ने राज्य में वर्षापात की स्थिति, नदियों के जलस्तर तथा फसल आच्छादन की स्थिति का जायजा लिया.

इस दौरान विकास आयुक्त सह आपदा प्रबंधन विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने राज्य में वर्षापात की स्थिति की जानकारी देते हुए बताया कि पिछले 24 घंटों में राज्य में अच्छी बारिश हुई है. राज्य के 222 प्रखंडों में 25 मिलीमीटर अथवा इससे अधिक बारिश दर्ज की गई है. गंगा, कोसी तथा बूढ़ी गंडक नदियों का जलस्तर बढ़ा है, पानी का स्तर खतरे के निशान के आसपास है, लेकिन स्थिति अभी नियंत्रण में है.

उन्होंने बताया कि राज्य में धान की फसल का आच्छादन प्रतिशत तीन अगस्त तक 79.43 प्रतिशत है, गत वर्ष इस समय तक यह 67.38 प्रतिशत था. राज्य में अच्छी वर्षा हो रही है जिससे भू-जल स्तर भी बेहतर हुआ है. Chief Minister नीतीश कुमार ने कहा कि राज्य आपातकालीन संचालन केन्द्र बहुत उपयोगी केन्द्र है. आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा 24 घंटे संचालित यह केन्द्र बेहतर ढंग से कार्य कर रहा है जिसका लाभ राज्य के लोगों को मिल रहा है. उन्होंने कहा कि राज्य में अच्छी वर्षा होने से किसानों को रोपनी कार्य में फायदा हो रहा है.

Chief Minister ने नदियों के बढ़ते जलस्तर को लेकर संबंधित अधिकारी को अलर्ट मोड में रहने के निर्देश देते हुए कहा कि एसओपी के अनुरूप सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण रखी जाएं. निरीक्षण के दौरान विकास आयुक्त सह आपदा प्रबंधन विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत के अलावा पुलिस महानिदेशक विनय कुमार, Chief Minister के प्रधान सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ, Chief Minister के सचिव अनुपम कुमार, आपदा प्रबंधन विभाग के सचिव डॉ. चन्द्रशेखर सिंह सहित गृह विभाग एवं आपदा प्रबंधन विभाग के अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे.

एमएनपी/डीएससी