सीएम नीतीश ने रक्षाबंधन एवं ‘बिहार वृक्ष सुरक्षा दिवस’ पर वृक्ष को रक्षा सूत्र बांधा, किया पौधारोपण

Patna, 9 अगस्त . बिहार के Chief Minister नीतीश कुमार ने रक्षा बंधन एवं ‘बिहार वृक्ष सुरक्षा दिवस’ के मौके पर आज Patna स्थित राजधानी वाटिका में वृक्ष को रक्षा सूत्र बांधा. Chief Minister ने इस अवसर पर राजधानी वाटिका में पौधे का रोपण भी किया. इसका उद्देश्य पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरूक करना है.

ज्ञात हो कि 13 अगस्त 2012 को रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर Chief Minister ने “बिहार वृक्ष सुरक्षा दिवस” का शुभारंभ किया था. इसका उद्देश्य है कि पर्यावरण के प्रति लोग जागरूक हों, पौधों को संरक्षित करें और अधिक से अधिक वृक्षारोपण करें. जलवायु परिवर्तन से पृथ्वी पर हो रहे नुकसान को कम करने के लिए वृक्षारोपण करना एवं इन्हें बचाना अति आवश्यक है.

जल-जीवन-हरियाली एवं अन्य योजनाओं के अंतर्गत बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण किया जा रहा है. राज्य में इको टूरिज्म को भी बढ़ावा दिया जा रहा है. राज्य Government की योजनाओं एवं प्रयासों से राज्य के लोग पर्यावरण, जीव-जंतुओं के संरक्षण तथा वृक्षारोपण के प्रति जागरूक हो रहे हैं.

इस अवसर पर उप Chief Minister सम्राट चौधरी, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री सुनील कुमार, Chief Minister के प्रधान सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग की अपर मुख्य सचिव हरजोत कौर भी उपस्थित रहे.

इससे पहले Chief Minister ने रक्षाबंधन के पावन पर्व के अवसर पर प्रदेश एवं देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं. Chief Minister ने कहा कि रक्षाबंधन भाई-बहन के बीच प्यार एवं स्नेह का त्योहार है. रक्षाबंधन के दिन बहनें अपने भाई की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधती हैं और बदले में भाई जीवन भर उनकी रक्षा करने का वचन देते हैं. राज्य Government महिलाओं की सुरक्षा एवं महिला सशक्तीकरण के लिए प्रतिबद्ध है. आज के दिन हम सभी को महिलाओं की सुरक्षा एवं उनके सशक्तीकरण का संकल्प लेना चाहिए.

एमएनपी/एएस