पटना : प्रगति यात्रा के दौरान सीएम नीतीश कुमार ने विकास परियोजनाओं का लिया जायजा

पटना, 21 फरवरी . बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा शुक्रवार को पटना जिले के मनेर प्रखंड के शेरपुर गांव पहुंची, जहां ग्रामीणों और कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया.

इस दौरान पूरे गांव में उत्सव जैसा माहौल था और लोग मुख्यमंत्री के स्वागत के लिए सड़कों के किनारे खड़े नजर आए. ग्रामीणों ने फूल-मालाओं, ढोल-नगाड़ों और पारंपरिक लोकगीतों के साथ सीएम नीतीश कुमार का स्वागत किया.

शेरपुर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ग्रामीणों से सीधे संवाद किया और उनकी समस्याओं को सुना. उन्होंने भरोसा दिया कि सड़क, बिजली, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर बनाया जाएगा. बिहार के विकास और आम जनता की बेहतरी के लिए हमारी सरकार लगातार काम कर रही है.

इस दौरान, नीतीश कुमार ने विभिन्न विकास परियोजनाओं का निरीक्षण भी किया. मौके पर मुख्यमंत्री के साथ कई वरिष्ठ अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे, जिन्होंने शेरपुर और आसपास के क्षेत्रों में चल रही विकास योजनाओं की सीएम नीतीश कुमार को जानकारी दी.

विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष राजद के तेजस्वी यादव ने कहा कि भाजपा में एक गुट नहीं बल्कि चार गुट सक्रिय हैं. गठबंधन के दोनों दलों के बीच कोई जमीनी तालमेल नहीं है. भाजपा केवल सरकार में बने रहने के लिए डील करती है. साक्षरता के मामले में बिहार सबसे पीछे है. प्रति व्यक्ति आय में और किसानों के मामले में बिहार सबसे पीछे है. बेरोजगारी, पलायन, गरीबी सब मामलों में बिहार काफी पिछड़ा हुआ राज्य है. जनता ने एनडीए सरकार को कई बार सेवा का अवसर दिया लेकिन वे नाकाम साबित हुए हैं. जनता भी देख रही है कि किन लोगों ने जनता के साथ विश्वासघात किया है. ऐसे लोगों को सजा देने का समय आ गया है. बिहार की जनता स्थिर और नई सरकार चाहती है.

एकेएस/एकेजे