‘सीएम नीतीश कुमार यह अच्छा काम कर रहे हैं’, महिला संवाद यात्रा पर बोले मदन सहनी

पटना, 22 नवंबर . बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ‘महिला संवाद यात्रा’ की सराहना करते हुए राज्य के सामाजिक कल्याण मंत्री मदन सहनी ने कहा कि इससे लोगों के बीच सकारात्मक संदेश जाता है.

मदन सहनी ने कहा, “नीतीश कुमार यह अच्छा काम कर रहे हैं. वह इससे पहले भी समाज के विभिन्न वर्गों से संवाद स्थापित कर चुके हैं. इस बात को खारिज नहीं किया जा सकता कि महिलाओं के बीच जाने का फायदा मिलता है. ऐसे में अब जब नीतीश कुमार ने महिलाओं के बीच जाने का फैसला किया है, तो इसका फायदा उन्हें आगामी दिनों में जरूर मिलेगा. नीतीश कुमार महिलाओं से संवाद स्थापित करने जा रहे हैं. इससे लोगों के बीच सकारात्मक संदेश जाता है. मुख्यमंत्री ने महिलाओं के लिए अनेक काम किए हैं. यह कहना गलत नहीं होगा कि महिलाओं के विकास के लिए जितना काम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया है, उतना शायद ही किसी नेता ने इस देश या प्रदेश में किया होगा.”

उन्होंने कहा, “पंचायत में 50 फीसद आरक्षण हो या नौकरियों में आरक्षण हो. नीतीश कुमार ने हर क्षेत्र में महिलाओं को सशक्त करने की दिशा में अपना अमूल्य योगदान दिया है. आज की तारीख में उनके इसी अमूल्य योगदान का नतीजा है कि प्रदेश में महिलाएं नित नए-नए प्रतिमान गढ़ रही हैं. अगर यह सिलसिला यूं ही जारी रहा, तो हमारे प्रदेश की महिलाएं एक दिन इतिहास रचेंगी.”

मंत्री ने कहा कि हर क्षेत्र में नीतीश कुमार ने महिलाओं को आगे बढ़ाने का काम किया है. महिलाओं को नीतीश कुमार पर भरोसा है. ऐसे में अब जब नीतीश कुमार महिलाओं के बीच जा रहे हैं, तो यह उनके लिए शुभ संकेत है. महिलाओं को तो इस बात का इंतजार रहता ही है कि मुख्यमंत्री उनके बीच जाकर उनसे संवाद स्थापित करें, ताकि उनके सशक्तिकरण की रूपरेखा निर्धारित की जा सके.

राजनीतिक पर्यवेक्षकों के मुताबिक, आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए महिलाओं को रिझाने के मकसद से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ‘महिला संवाद यात्रा’ निकालने जा रहे हैं.

एसएचके/एकेजे