पटना, 5 नवंबर . बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को राजधानी पटना के नेहरू पथ स्थित निर्माणाधीन मौलाना अबुल कलाम आजाद स्मृति स्मारक पार्क का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने मौलाना अब्दुल कलाम आजाद को भी याद किया.
सीएम नीतीश कुमार ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “हमने दिल्ली में मौलाना अबुल कलाम आजाद की मूर्ति को स्थापित किया था. 11 नवंबर को उनकी जयंती है, उससे पहले मैं इस पार्क का निर्माण और प्रतिमा के चल रहे काम को देखने और निरीक्षण करने के लिए यहां आया हूं.”
उन्होंने मौलाना अबुल कलाम आजाद की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि देश के लिए उन्होंने बहुत काम किया है. कुछ दिन बाद बिरसा मुंडा की भी जयंती है.
सीएम नीतीश कुमार ने अपने एक्स अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. उन्होंने एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, “पटना के नेहरू पथ स्थित निर्माणाधीन भारत रत्न मौलाना अबुल कलाम आजाद स्मृति स्मारक पार्क का निरीक्षण किया. इस पार्क का निर्माण जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिया है. पार्क में भारत रत्न मौलाना अबुल कलाम आजाद साहब के देश की आजादी में योगदान, उनके व्यक्तित्व तथा कृतित्व के बारे में अंकित कराने को भी कहा है, ताकि यहां आने वाले लोगों को उनके बारे में जानकारी मिल सके.”
इससे पहले मुख्यमंत्री ने लोक आस्था के महापर्व छठ की प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी थी. उन्होंने कहा, “लोक आस्था के चार दिवसीय महापर्व छठ के अवसर पर प्रदेश एवं देशवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं. लोक आस्था का यह महापर्व आत्मानुशासन का पर्व है, इसमें लोग शुद्ध अंतःकरण और निर्मल मन से अस्ताचल और उदीयमान भगवान सूर्य को अर्घ्य अर्पित करते हैं. लोक आस्था के महापर्व छठ के अवसर पर भगवान भास्कर से राज्य की प्रगति, सुख, शांति और समृद्धि के लिये प्रार्थना है तथा राज्यवासियों से अपील है कि वे इस महापर्व को मिल-जुलकर आपसी प्रेम, पारस्परिक सद्भाव और शांति के साथ मनाएं.”
–
एफएम/