पटना, 24 सितंबर . बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जदयू के विधान पार्षद दिनेश सिंह के बेटे राहुल सिंह की असामयिक निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने अपने शोक संदेश में कहा कि यह घटना अत्यंत दुखद एवं पीड़ादायक है.
मुख्यमंत्री ने विधान पार्षद दिनेश सिंह से फोन पर बात कर सांत्वना दी. मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की चिर शांति और उनके परिजनों को दुख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की.
बता दें कि जेडीयू एमएलसी दिनेश सिंह के बेटे राहुल सिंह की सोमवार को सड़क हादसे में मौत हो गई. यह घटना मुजफ्फरपुर में हुई. वह अपनी बाइक से कहीं जा रहे थे, तभी किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी. इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने घटनास्थल से राहुल का शव और बाइक बरामद किया.
पुलिस मामले की जांच कर यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर यह दुर्घटना कैसे हुई? घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है. उसके जरिए पुलिस मामले को समझने का प्रयास कर रही है कि आखिर यह हादसा कैसे हुआ है. पुलिस ने अभी तक इस घटना पर आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है.
घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को सरैया पीएचसी ले गई. डॉक्टर ने राहुल को मृत घोषित कर दिया. बेटे की मौत के बारे में सूचना मिलने के बाद घर पर मातम पसरा हुआ है.
राहुल सिंह का अंतिम संस्कार जदयू एमएलसी दिनेश सिंह के पैतृक गांव पारु में किया जाएगा. मुजफ्फरपुर आवास पर अंतिम दर्शन के बाद शव को पारु ले जाया गया.
–
एसएचके/