पटना, 24 मार्च . मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और लोजपा (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान के इफ्तार पार्टी का कुछ मुस्लिम संगठनों के विरोध किये जाने को लेकर प्रदेश की सियासत गरम है. इस बीच राजद के विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अब बेनकाब हो गए हैं. पहले वे धर्मनिरपेक्षता का चोला ओढ़े हुए थे.
उन्होंने कहा, “नीतीश कुमार अब बेनकाब हो गए हैं. वह भाजपा और आरएसएस के एजेंडा के काले कानून के साथ खड़े नजर आते हैं. ऐसी स्थिति में ये संगठन मजबूर होकर उनकी इफ्तार पार्टी का बहिष्कार करने को विवश हुए हैं. ऐसे लोगों के साथ अगर संगठन खड़े होंगे, तो वह भी जनता की नजर में गिरेंगे. यह उनका नैतिक दायित्व होता है कि ऐसे संगठनों व लोगों को विरोध करें, राजद उनके साथ है.”
उन्होंने विरोध करने वाले संगठनों की तारीफ करते हुए कहा कि उनका बड़ा संगठन है, वह किसी के कहने पर नहीं चलता है. वह संगठन जहां गलत होता है, वहां विरोध करता है. राजद द्वारा भड़काने के आरोपों को नकारते हुए उन्होंने कहा कि वह संगठन नेशनल लेवल का संगठन है. बुद्धिजीवियों का संगठन है. हमारे आपके कहने पर संगठन नहीं चलता है.
उल्लेखनीय है कि कुछ मुस्लिम संगठनों ने मुख्यमंत्री आवास पर आयोजित इफ्तार पार्टी में नहीं जाने का निर्णय लिया था. मुस्लिम संगठन ने वक्फ (संशोधन) विधेयक को लेकर एनडीए के सहयोगी दलों के ईद मिलन, इफ्तार और अन्य आयोजनों के बहिष्कार की घोषणा की है.
बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को मुख्यमंत्री आवास पर पवित्र रमजान के अवसर पर रोजेदारों को दावत-ए-इफ्तार पर आमंत्रित किया. दावत-ए-इफ्तार में राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान सहित बड़ी संख्या में रोजेदारों एवं गणमान्य व्यक्तियों ने शिरकत की.
–
एमएनपी/