सीएम नीतीश कल्याण बिगहा पहुंचे, मां को पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि, राज्यपाल भी रहे मौजूद

पटना, 1 जनवरी . बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और नव नियुक्त राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान बुधवार सुबह नालंदा जिले के कल्याण बिगहा गांव पहुंचे.

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कल्याण बीघा गांव स्थित स्व.रामलखन सिंह वैद्य स्मृति वाटिका में स्थापित अपनी मां की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए और उन्हें नमन किया. नव नियुक्त राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान समेत अन्य मंत्रियों और विधायकों ने भी सीएम की माता को श्रद्धांजलि अर्पित की.

इस मौके पर स्मृति वाटिका में विशेष साफ-सफाई और सुरक्षा व्यवस्था का ध्यान रखा गया था. सुबह सीएम और राज्यपाल स्मृति वाटिका पहुंचे. यहां आयोजित कार्यक्रम में स्थानीय लोगों, पार्टी कार्यकर्ताओं और अधिकारियों ने भी शामिल होकर अपनी श्रद्धांजलि दी. कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री ने स्थानीय लोगों से भी संवाद किया.

इस मौके पर मुख्यमंत्री की एक झलक पाने के लिए लोगों की भारी-भीड़ देखी गई. मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों से मिलकर उनकी समस्याओं को भी सुना. मुख्यमंत्री और राज्यपाल के आगमन को लेकर सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था की गई थी. श्रद्धा सुमन अर्पित करने के बाद मुख्यमंत्री और राज्यपाल यहां से रवाना हो गए. इस अवसर पर मंत्री श्रवण कुमार, विजय चौधरी, सांसद कौशलेंद्र कुमार, विधायक जितेंद्र कुमार, कौशल किशोर, राष्ट्रीय महासचिव ई सुनील कुमार भी उपस्थित रहे.

एमएनपी/एएस