पटना, 6 अगस्त . बिहार के Chief Minister नीतीश कुमार ने आज पटनावासियों को बड़ी सौगात दी है. उन्होंने 14.98 करोड़ रुपये की लागत की ‘देशरत्न डॉ. राजेन्द्र प्रसाद विहार गौरव उद्यान’ (वेस्ट-टू-वंडर थीम पार्क) का शिलान्यास किया.
शिलान्यास कार्य के पूर्व देशरत्न डॉ. राजेन्द्र प्रसाद की समाधि स्थल पर जाकर Chief Minister ने पुष्प अर्पित कर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की. Chief Minister ने इस दौरान कहा कि भारत के प्रथम राष्ट्रपति देशरत्न डॉ. राजेन्द्र प्रसाद की समाधि स्थल के पास ‘वेस्ट टू वंडर’ थीम पार्क का निर्माण बेहतर ढंग से हो. इस पार्क के निर्माण से इस क्षेत्र के लोगों को काफी फायदा होगा. इस थीम पार्क के एक तरफ देशरत्न डॉ. राजेन्द्र प्रसाद का समाधि स्थल है, वहीं दूसरी ओर जे.पी. गंगा पथ अवस्थित है; यहां का दृश्य काफी मनोरम होगा.
नगर विकास एवं आवास विभाग द्वारा 14.98 करोड़ रुपये की लागत से देश के प्रथम राष्ट्रपति देशरत्न डॉ. राजेन्द्र प्रसाद की समाधि स्थल एवं जे.पी. गंगा पथ के बीच 10 एकड़ भूमि में ‘वेस्ट टू वंडर’ थीम पार्क के निर्माण की स्वीकृति दी गई है. इस पार्क में बिहार के गौरवपूर्ण इतिहास एवं संस्कृति के विभिन्न अवयवों को प्रदर्शित किया जाएगा. थीम पार्क में बिहार की महान विभूतियों- आर्यभट्ट, चाणक्य, सम्राट अशोक, लोकनायक जयप्रकाश नारायण एवं दशरथ मांझी की प्रेरणादायक गाथाओं को उद्धृत किया जाएगा.
पार्क में बिहार की स्थापत्य कला, नालंदा, विक्रमशिला, धार्मिक स्तूप, मंदिरों एवं मकबरों को दर्शाया जाएगा. साथ ही पर्यटकों के खाने-पीने की व्यवस्था एवं खेल मैदान का निर्माण किया जाएगा. इसके अलावा, देश के प्रथम राष्ट्रपति, देशरत्न डॉ. राजेन्द्र प्रसाद की याद में उनके वर्तमान स्मारक स्थल पर एक भव्य स्मृति परिसर का निर्माण भी किया जाएगा. मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि बिहार में यह पहला पार्क होगा जो वेस्ट टू वंडर थीम पर बन रहा है. इसमें बिहार की कलाकृतियां भी लगाई जाएंगी और डॉ. राजेन्द्र प्रसाद की 65 फीट की प्रतिमा भी लगाई जाएगी.
उन्होंने कहा कि यह बिहार के लोगों के लिए दर्शनीय स्थल बनेगा. उन्होंने इसके लिए Chief Minister को धन्यवाद दिया. उन्होंने दावा किया कि कुछ ही दिनों में इसका कार्य शुरू हो जाएगा. इधर, मंत्री जीवेश मिश्रा ने कहा कि Chief Minister ने एक बिहार गौरव पार्क बनाने का निर्णय लिया था. आज प्रसन्नता है कि इस पार्क का शिलान्यास किया गया है. यह 10 एकड़ में बनेगा. डॉ. राजेन्द्र प्रसाद के समाधि स्थल को भी विकसित किया जाएगा और लोग देखने आएंगे.
–
एमएनपी/एएस