सीएम नायब सिंह सैनी ने कांग्रेस पर लगाए झूठ फैलाने के आरोप

चंडीगढ़, 31 अगस्त . हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने शनिवार को प्रेस कांफ्रेंस में कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाए.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस झूठ बोलकर वोट बटोरने का काम करती है. सीएम सैनी ने कांग्रेस के नेताओं की रणनीति पर तीखी टिप्पणी करते हुए कहा कि कांग्रेस का डीएनए झूठ पर आधारित है. उन्होंने दावा किया कि राहुल गांधी और अन्य बड़े नेता जैसे भूपेंद्र सिंह हुड्डा और सुरजेवाला एक झूठ की स्क्रिप्ट तैयार करते हैं और इसे तेजी से फैलाने का काम करते हैं. यह झूठ की स्क्रिप्ट उनकी पार्टी के भीतर के नेता फैला कर आम जनता को भ्रमित करने का प्रयास करते हैं.

उन्होंने हिमाचल प्रदेश के चुनावों का उदाहरण देते हुए कहा कि कांग्रेस ने वहां भी झूठे वादे किए थे. राहुल गांधी और अन्य बड़े नेताओं ने दिल्ली में बैठकर एक झूठी स्क्रिप्ट तैयार की और इसे हिमाचल में फैलाया कि कांग्रेस हर साल एक लाख नौकरी युवाओं को देगी. सीएम ने आरोप लगाया कि हिमाचल चुनाव के दो साल बीत चुके हैं, लेकिन आज तक एक भी सरकारी नौकरी नहीं निकली है. इस पर उन्होंने सवाल उठाया कि राहुल गांधी और कांग्रेस के अन्य नेता अब इस झूठ को क्यों नहीं स्वीकारते और जनता से माफी क्यों नहीं मांगते?

सीएम ने कहा कि कांग्रेस का यह तरीका न केवल चुनावी राजनीति को खराब करता है, बल्कि जनता के विश्वास को भी चोट पहुंचाता है. उन्होंने कांग्रेस को चेतावनी दी कि झूठ फैलाने की राजनीति से काम नहीं चलेगा और जनता अब इस झूठ को पहचान चुकी है.

ज्ञात हो कि, इससे पहले हरियाणा के विधानसभा चुनाव को लेकर उम्मीदवारों के नाम पर अंतिम मुहर लगाने के लिए गुरुवार शाम को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की अध्यक्षता और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई थी.

उल्लेखनीय है कि, हरियाणा में 90 सीटों पर एक अक्टूबर को चुनाव है. वोटों की गिनती 4 अक्टूबर को की जाएगी. हरियाणा विधानसभा का कार्यकाल 3 नवंबर 2024 को समाप्त होने वाला है.

पीएसएम/एएस