दीपावली पर ‘वोकल फॉर लोकल’ को बढ़ावा दें: सीएम मोहन यादव

भोपाल, 26 अक्टूबर . मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रदेशवासियों को दीपों के पर्व दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए ‘वोकल फॉर लोकल’ को प्रोत्साहित करने की अपील की है .

सीएम ने प्रदेशवासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई देते हुए कहा सभी के जीवन में श्री महालक्ष्मी जी की कृपा बनी रहे. उन्होंने कहा कि दीपावली पर सभी के मन में ‘वोकल फॉर लोकल’ का भाव रहना चाहिए.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी सभी को ‘वोकल फॉर लोकल’ के लिए प्रेरित करते हैं. उन्होंने कहा कि दीया-बाती बनाने वालों, साफ-सफाई व श्रृंगार की सामग्री बनाने वालों और ऐसी ही गतिविधियों में स्थानीय स्तर पर लगे व्यक्तियों और उनके परिवारों से मिलकर, दीपावली पर्व के उत्साह और उल्लास का प्रकटीकरण होता है. भगवान श्रीराम ने भी सभी लोगों के साथ मिलकर सभी के कल्याण की कामना के साथ अपना राज्य चलाया.

मुख्यमंत्री ने कहा कि पीएम मोदी स्थानीय सामग्री के उपयोग को प्रोत्साहित करते हैं. सीएम ने कहा कि हम सबका यह सामूहिक प्रयास हो कि गरीब और मजदूर परिवार का कोई भी सदस्य भूखा न रहे, सबके जीवन में दीपावली का आनंद हो, हम सामूहिक दायित्व के रूप में दीपावली का पर्व मनाएं.

दीपावली के पावन पर्व पर बाजार सज चुके हैं, सड़कों के किनारे विविध सामग्री की दुकानें लगी हुई हैं और लोग खरीदारी में व्यस्त है. ज्ञात हो कि राज्य में स्थानीय उत्पादों को लगातार प्रोत्साहित किया जा रहा है, इसके लिए विविध आयोजन भी किए जाते है. मेला आदि भी लगते है.

एसएनपी/एफजेड