New Delhi, 23 जून . Madhya Pradesh के Chief Minister डॉ. मोहन यादव ने Monday को New Delhi में Prime Minister Narendra Modi से मुलाकात की. Prime Minister कार्यालय ने दोनों नेताओं के बीच हुई मुलाकात की तस्वीर social media प्लेटफॉर्म एक्स पर भी शेयर किया.
Prime Minister कार्यालय ने एक्स पर लिखा, “Madhya Pradesh के Chief Minister मोहन यादव ने Prime Minister Narendra Modi से मुलाकात की.”
सीएम मोहन यादव ने एक्स पर तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, “आज New Delhi में Prime Minister मोदी से शिष्टाचार भेंट की. इस अवसर पर Prime Minister को जल गंगा संवर्धन अभियान के समापन समारोह में आशीर्वाद देने और अक्टूबर माह में सीहोर में आयोजित होने वाले वृहद कृषि मेले में पधारने हेतु आमंत्रण दिया. पीएम मोदी को आदिवासी बाहुल्य धार जिले में विकसित हो रहे पीएम मित्र पार्क, Bhopal मेट्रो प्रोजेक्ट और ग्वालियर में टेलीकॉम पार्क की स्थापना के प्रयासों से भी अवगत कराया. इस अवसर पर राज्य Government के प्रमुख जनकल्याणकारी कार्यों, उपलब्धियों तथा नक्सल विरोधी अभियान की प्रगति से भी अवगत कराया.”
पीएम मोदी के साथ हुई मुलाकात के बाद सीएम मोहन यादव ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “आज मुझे दिल्ली में Prime Minister Narendra Modi से मिलने का सौभाग्य मिला. पीएम मोदी ने Gujarat में जल संरक्षण पर जिस तरह काम किया है, वह हमारे लिए एक मॉडल बन गया है. उस मॉडल के आधार पर हमने पिछले साल पुराने कुओं, बावड़ियों, नदी के किनारों, प्राचीन जल संरचनाओं और भूजल पुनर्भरण का जीर्णोद्धार जैसे प्रयास शुरू किए थे. जल संरक्षण अभियान के समापन समारोह में पीएम मोदी को आमंत्रित किया है.”
उन्होंने कहा, “अहिल्या माता की तरह किसानों के लिए हमारी Government काम कर रही है. एग्रीकल्चर ग्रोथ रेट पूरे देश में हमारे यहां सबसे ज्यादा है. ‘नदी जोड़ो अभियान’ पर भी काम कर रहे हैं और ताप्ती के लिए भी Maharashtra के साथ मिलकर काम कर रहे हैं.”
सीएम मोहन यादव ने बताया, “नक्सलियों के खिलाफ प्रदेश Government तेजी से काम कर रही है. मुझे उम्मीद है कि मार्च 2026 तक राज्य से नक्सलवाद खत्म होगा. हाल ही में 10 इनामी Naxalite भी मारे गए हैं.”
–
एफएम/एकेजे