पीएम मोदी और केंद्रीय मंत्रियों से सीएम मोहन यादव की मुलाकात, कहा- विकास योजनाओं पर हुई चर्चा

New Delhi, 31 जुलाई . मध्य प्रदेश के Chief Minister डॉ. मोहन यादव ने Thursday को अपने दिल्ली दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के कई वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात की. मीडिया से बातचीत में सीएम यादव ने बताया कि प्रधानमंत्री और विभिन्न केंद्रीय मंत्रियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक में मध्य प्रदेश की प्रगति और विकास योजनाओं पर विस्तृत चर्चा हुई.

सीएम मोहन यादव ने Thursday को मीडिया से बात करते हुए कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और ‘डबल इंजन सरकार’ के तहत राज्य के विकास और प्रगति के लिए प्रतिबद्धता के साथ काम किया जा रहा है. इसी सिलसिले में आज राज्य की प्रगति के संबंध में प्रधानमंत्री मोदी और विभिन्न केंद्रीय मंत्रियों के साथ एक सार्थक बैठक हुई. हमारी योजनाओं की न केवल प्रत्येक मंत्रालय द्वारा सराहना की जा रही है, बल्कि कार्यान्वयन के लिए उन्हें मजबूत समर्थन भी मिल रहा है.”

इसके अलावा, सीएम यादव ने केंद्रीय वन मंत्री के साथ हुई मुलाकात के बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया, “मैंने वन संरक्षण में सुधार और वन्यजीव अभ्यारण्यों को मजबूत करने के उपायों पर चर्चा करने के लिए केंद्रीय वन मंत्री से भी मुलाकात की. हमें सरकार की ओर से पूरा समर्थन मिल रहा है.”

Chief Minister मोहन यादव ने Thursday सुबह पीएम मोदी से मुलाकात की थी. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर मुलाकात से संबंधित तस्वीरों को भी शेयर किया.

उन्होंने एक्स पर लिखा, “आज New Delhi में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भेंट कर मार्गदर्शन प्राप्त किया.”

साथ ही उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ हुई मुलाकात की तस्वीरों को एक्स पर शेयर करते हुए लिखा, “आज New Delhi में केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह से शिष्टाचार भेंट कर मार्गदर्शन प्राप्त किया.”

बता दें कि सीएम मोहन यादव ने केंद्रीय ऊर्जा, आवास एवं शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, और केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव से मुलाकात की.

एफएम/