भोपाल, 19 मार्च . मध्य प्रदेश के मऊगंज जिले में हुई हिंसक घटना के बाद कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक को हटा दिया गया है. वहीं, मुख्यमंत्री मोहन यादव ने अधिकारियों को हिदायत दी है कि इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति नहीं होनी चाहिए.
मऊगंज के शाहपुर क्षेत्र के गड़रा गांव में दो पक्षों के बीच विवाद को सुलझाने पहुंची पुलिस की टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया था. हमले में एक सहायक उपनिरीक्षक की मौत हो गई थी. इसके अलावा, एक युवक की हत्या कर दी गई थी. इस घटना के बाद मऊगंज के कलेक्टर अजय श्रीवास्तव को हटा दिया गया है और उनके स्थान पर संजय जैन को भेजा गया है. इसी तरह पुलिस अधीक्षक रसना ठाकुर की जगह दिलीप सोनी को जिम्मेदारी सौंपी गई है. दोनों प्रमुख अधिकारियों को मंगलवार देर रात को हटाया गया.
सीएम मोहन यादव ने कहा कि मऊगंज जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र में हुई दुर्भाग्यपूर्ण हिंसक घटना के संदर्भ में कल देर रात जिले के कलेक्टर और एसपी को तत्काल प्रभाव से हटाया गया है.
उन्होंने आगे कहा, “घटनास्थल पर प्रभारी मंत्री को भेजा गया है. पुलिस और प्रशासन को पूरी तरह से हाई अलर्ट पर रखा गया है. प्रदेश के सभी जिम्मेदार वरिष्ठ अधिकारियों को सख्त चेतावनी दी गई है कि भविष्य में ऐसी कोई भी अप्रिय घटना की पुनरावृत्ति नहीं होनी चाहिए.”
पिछले दिनों हुए एक हादसे के बाद एक युवक की हत्या की गई थी. उसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस दल पर भीड़ ने हमला किया था. इसमें सहायक उपनिरीक्षक रामचरण गौतम की जान चली गई थी. वहीं, कई पुलिसकर्मियों को जलाने की धमकी दी गई थी. पुलिस ने इस मामले में अब तक 29 लोगों को गिरफ्तार किया है. हादसे के बाद से मौके पर भारी पुलिस बल की तैनाती है. वहीं, इस हिंसक घटना में शामिल लोगों की तलाश भी जारी है.
–
एसएनपी/एफजेड