दशहरे पर शस्त्र पूजन से मिलती है अधर्म के खिलाफ लड़ने की प्रेरणा : सीएम मोहन यादव

भोपाल 12 अक्टूबर . मध्य प्रदेश में विजयदशमी का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है. इस मौके पर हो रहे सरकारी आयोजनों में शस्त्र पूजन किया जा रहा है. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने अपने निवास पर शस्त्र पूजन किया तो वहीं भाजपा अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने कटनी में शस्त्र पूजन कर विजयदशमी का पर्व बनाया. इसके अलावा राज्य सरकार के मंत्री से लेकर जनप्रतिनिधि तक शस्त्र पूजन कर रहे हैं.

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भोपाल स्थित अपने आवास पर अधर्म पर धर्म की विजय के प्रतीक विजयादशमी पर शस्त्र पूजन किया. मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने पारंपरिक वस्त्र धोती कुर्ता धारण कर वैदिक विधि से शक्ति स्वरूपा मां काली की पूजा अर्चना की. मुख्यमंत्री निवास पर शक्ति, साहस और विजय के प्रतीक के रूप में शस्त्रों का पूजन किया गया. मुख्यमंत्री सुरक्षा अधिकारी और कर्मचारियों सहित सभी स्टाफ शस्त्र पूजन का हिस्सा बने.

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि विजयादशमी पर शस्त्र पूजन का महत्वपूर्ण सांस्कृतिक और धार्मिक महत्व है, जो हिंदू सनातन परंपरा से जुड़ा हुआ है. यह व्यक्ति को उसके कर्तव्यों के प्रति जागरूक करता है और अधर्म के खिलाफ लड़ने की प्रेरणा देता है.

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व खजुराहो सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने विजया दशमी पर्व पर शनिवार को कटनी पुलिस लाइन में हवन व शस्त्र-पूजन कर प्रदेशवासियों को दशहरे की शुभकामनाएं दी. प्रदेश अध्यक्ष शर्मा ने कहा कि विजयादशमी केवल बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक नहीं है, बल्कि यह एकता और भाईचारे का भी प्रतीक है. प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने नई परंपरा की शुरुआत की है. अस्त्र और शस्त्र पूजा करके समाज की रक्षा के लिए संकल्प लिया है.

एसएनपी/एएस