त्रिपुरा से हिमाचल के लिए आई मदद, सीएम माणिक साहा ने भेजी राहत सामग्री

ऊना, 10 सितंबर . Himachal Pradesh में हाल ही में आई आपदा ने हजारों परिवारों को प्रभावित किया है. इस प्राकृतिक आपदा में न सिर्फ प्रदेश Government बल्कि देश के विभिन्न राज्यों से भी सहयोग लगातार पहुंच रहा है. इसी क्रम में त्रिपुरा के Chief Minister डॉ. माणिक साहा ने राहत सामग्री से भरे तीन ट्रक Himachal Pradesh के लिए भेजे.

Wednesday सुबह यह राहत सामग्री Chief Minister के दिल्ली स्थित प्रतिनिधि कुमार गणेशम के नेतृत्व में ऊना पहुंची, जहां भाजपा जिला कार्यालय दीप कमल में स्थानीय विधायक एवं पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने इसे प्राप्त किया.

इस मौके पर कुमार गणेशम ने बताया कि भाजपा सदैव सेवा के भाव से काम करती है. इसी भावना के तहत त्रिपुरा के Chief Minister साहा ने पहले Himachal Pradesh आपदा राहत कोष में पांच करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता भेजी थी और अब खाद्य सामग्री व रोजमर्रा उपयोग की वस्तुओं को भी भेजकर आपदा पीड़ित परिवारों की मदद का प्रयास किया है. उन्होंने कहा कि आपदा की इस घड़ी में देश के सभी राज्यों को Himachal Pradesh का सहयोग करना चाहिए.

विधायक सतपाल सिंह सत्ती ने त्रिपुरा Government और Chief Minister डॉ. मानिक सोहा का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि Himachal Pradesh से 3000 किलोमीटर दूर रहते हुए भी त्रिपुरा ने आपसी भ्रातृभाव का परिचय दिया है.

इसके अलावा, कांगड़ा के भाजपा संगठनात्मक जिला नूरपुर कार्यालय में पहुंची राहत सामग्री को Wednesday को Himachal Pradesh के पूर्व Chief Minister एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने हरी झंडी दिखाकर जिला चम्बा के लिए रवाना किया. यह सामग्री बाढ़ प्रभावित इलाकों में जरूरतमंद परिवारों तक पहुंचाई जाएगी.

भाजपा संगठात्मक जिला नूरपुर के अध्यक्ष राजेश काका ने जानकारी देते हुए बताया कि अब तक भाजपा जिला कार्यालय जसूर, नूरपुर में कुल 34 ट्रक राहत सामग्री पहुंच चुकी है. इनमें से 26 ट्रक उत्तर प्रदेश और 8 ट्रक Haryana से भेजे गए हैं. वहीं उत्तर प्रदेश से 11 ट्रक राहत सामग्री और नूरपुर पहुंचने वाली है.

उन्होंने बताया कि Wednesday को आठ ट्रक राहत सामग्री चम्बा जिला की पांचों विधानसभाओं के लिए भेजी गई. इन्हें भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल और पूर्व Chief Minister एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. यह सामग्री पौंग बांध से तबाह हुए मंड क्षेत्र सहित अन्य आपदा प्रभावित क्षेत्रों तक भी पहुंचाई जाएगी.

एएसएच/डीएससी