पूर्व मेदिनीपुर, 12 अक्टूबर . भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी ने Chief Minister ममता बनर्जी पर महिलाओं की सुरक्षा को लेकर तीखा हमला बोला है. अधिकारी ने कहा कि ममता बनर्जी ने आदेश दिया है कि महिलाएं रात में बाहर न जाएं, यह स्वीकार करते हुए कि वह महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित नहीं कर सकतीं. अधिकारी ने सवाल उठाया कि ऐसे में उनके पास अभी भी गृह विभाग क्यों है?
सुवेंदु अधिकारी ने कहा कि कमदुनी से लेकर आरजी कर अस्पताल और दुर्गापुर तक, Chief Minister ने यह स्पष्ट कर दिया कि वह महिलाओं की सुरक्षा देने में असफल हैं. उन्होंने कहा कि अगर वास्तव में महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित नहीं की जा सकती तो Chief Minister को रात के समय महिलाओं के लिए लॉकडाउन लागू करना चाहिए. अधिकारी ने यह भी कहा कि यह केवल एक शहर या मामले की समस्या नहीं है, बल्कि पूरे राज्य में महिलाओं की सुरक्षा पर सवाल खड़ा करता है.
बता दें कि दुर्गापुर में एमबीबीएस छात्रा के साथ हुए गैंगरेप मामले को लेकर Chief Minister ममता बनर्जी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि लड़कियों को रात में बाहर जाने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए.
सीएम ने इस घटना पर कॉलेज प्रशासन पर भी सवाल उठाए और पूछा कि छात्रा रात 12:30 बजे बाहर कैसे निकली. उनका कहना था कि पीड़िता एक प्राइवेट कॉलेज में पढ़ती थी, इसलिए इस घटना की जिम्मेदारी कॉलेज की है.
ममता बनर्जी ने यह स्पष्ट किया कि इस मामले में Government को सीधे तौर पर दोषी नहीं ठहराया जाना चाहिए, क्योंकि छात्रा की सुरक्षा सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी मेडिकल कॉलेज की थी. उन्होंने यह भी कहा कि अगर कॉलेज ने सुरक्षा उपायों का पालन किया होता तो इस तरह की घटना नहीं होती.
उन्होंने यह स्पष्ट किया कि इस तरह के अपराध के प्रति उनकी Government की जीरो टॉलरेंस नीति है. उन्होंने कहा कि किसी भी कीमत पर दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा.
–
पीआईएम/डीकेपी