‘मन की बात’ में ओडिशा की प्रसिद्ध ‘कोरापुट कॉफी’ की तारीफ, सीएम माझी ने पीएम मोदी का जताया आभार

भुवनेश्वर, 26 अक्टूबर . Prime Minister Narendra Modi ने लोकप्रिय रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 127वें एपिसोड में Odisha की प्रसिद्ध ‘कोरापुट कॉफी’ का जिक्र करते हुए उसकी गुणवत्ता और लोकप्रियता की सराहना की. Prime Minister के इस उल्लेख के बाद Odisha के Chief Minister मोहन चरण माझी ने social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर खुशी व्यक्त की.

उन्होंने अपने ‘एक्स’ पोस्ट में लिखा, “पीएम मोदी ने अपने मन की बात कार्यक्रम में कोरापुट कॉफी के स्वाद और Odisha व India पर इसके प्रभाव का जिक्र किया, तो मुझे गर्व और खुशी का एहसास हुआ. कोरापुट कॉफी Odisha की विविध जलवायु और फसल का प्रमाण है. वास्तव में, यह हमारे कॉफी उत्पादकों और महिलाओं को मिलने वाले समर्थन का भी एक उदाहरण है.”

Chief Minister माझी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि इस Sunday एक कप Odisha की देशी कॉफी बनाएं और अपने परिवार के साथ कुछ सुकून भरे पल बिताएं. India की कॉफी सचमुच India में तैयार होती है और पूरी दुनिया में पसंद की जाती है.

बता दें कि मन की बात कार्यक्रम में Prime Minister ने कहा कि India की कॉफी आज न सिर्फ देश में, बल्कि पूरी दुनिया में अपनी अलग पहचान बना चुकी है.

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा, “मुझे बताया गया है कि कोरापुट कॉफी का स्वाद गजब होता है. यह केवल स्वादिष्ट ही नहीं है, बल्कि इसकी खेती स्थानीय लोगों के लिए रोजगार और सम्मान का साधन भी बन रही है. कोरापुट में कई लोग अपने जुनून के कारण कॉफी की खेती कर रहे हैं.”

उन्होंने आगे कहा कि India के अलग-अलग राज्यों में कॉफी की विविधता अद्भुत है. चाहे कर्नाटक के चिकमंगलुरु, कुर्ग और हासन हों या तमिलनाडु के पुलनी, शेवरॉय, नीलगिरी और अन्नामलाई के इलाके, हर क्षेत्र की कॉफी का अपना अलग स्वाद और महक है.

पीएम मोदी ने कहा कि कर्नाटक-तमिलनाडु सीमा का बिलिगिरि क्षेत्र और केरल के वायनाड, त्रावणकोर और मालाबार इलाके भी कॉफी उत्पादन के लिए प्रसिद्ध हैं. साथ ही, उन्होंने बताया कि पूर्वोत्तर India भी अब कॉफी की खेती में तेजी से आगे बढ़ रहा है.

कोरापुट की यह कॉफी पहाड़ी इलाकों में उगाई जाती है और इसे वहां की महिलाएं तैयार करती हैं. अब Prime Minister के ‘मन की बात’ में इसका जिक्र होने से स्थानीय किसानों और उत्पादकों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है.

वीकेयू/एएस