Odisha, 20 सितंबर . Odisha के Chief Minister मोहन चरण माझी ने Prime Minister Narendra Modi और Union Minister सर्बानंद सोनोवाल के प्रति आभार व्यक्त किया है. अपने एक्स हैंडल पर ट्वीट में उन्होंने लिखा कि दोनों नेताओं के दूरदर्शी नेतृत्व और Odisha के समुद्री क्षेत्र के विकास में सहयोग के लिए वे हृदय से धन्यवाद करते हैं.
सीएम ने बताया कि केंद्रपाड़ा में राष्ट्रीय जहाज निर्माण क्लस्टर और गंजम के बाहुदा में गहरे पानी के बंदरगाह के लिए समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर एक ऐतिहासिक क्षण है. इन परियोजनाओं से Odisha को औद्योगिक और समुद्री उत्कृष्टता का केंद्र बनने में मदद मिलेगी. उन्होंने कहा कि ये पहल राज्य में बंदरगाह-आधारित विकास को गति देंगी, जिससे रोजगार के अवसर बढ़ेंगे और Odisha की आर्थिक क्षमता उजागर होगी. उन्होंने कहा कि इस प्रयास से ‘समृद्ध Odisha’ के विजन को वास्तविक रूप मिलेगा.
माझी ने आशा जताई कि इन परियोजनाओं से न केवल राज्य की आर्थिक वृद्धि होगी, बल्कि स्थानीय उद्योगों और व्यापारिक गतिविधियों को भी मजबूती मिलेगी. उनके अनुसार, यह कदम Odisha को India के समुद्री और औद्योगिक मानचित्र पर एक प्रमुख स्थान दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा.
वहीं, Prime Minister Narendra Modi के 27 सितंबर को होने वाले Odisha दौरे को यादगार बनाने के लिए Chief Minister मोहन चरण माझी और उनकी Government पूरी तरह जुट गई है. Chief Minister ने सभी संबंधित अधिकारियों व विभागों को निर्देश दिए हैं कि Prime Minister का दौरा पूरी तरह व्यवस्थित और यादगार हो.
सूत्रों के अनुसार, Prime Minister मोदी गंजम जिले के रांगीलुंडा मैदान में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय स्तरीय सेवा पर्व कार्यक्रम में भाग लेंगे. इस अवसर पर वे कई प्रमुख परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे.
मुख्य परियोजनाओं में देश के आठ आईआईटी के क्षमता विस्तार, कोरापुट-बैगुड़ा और मनाबर-कोरापुट-गोरपुर रेलवे लाइनों का डबलिंग, संबलबपुर-सारला फ्लाईओवर का उद्घाटन, और बीएसएनएल द्वारा देशभर में स्वदेशी 4जी नेटवर्क सेवा का शुभारंभ शामिल है.
इसके अलावा, एमकेसीजी और वीआईएमएसएआर मेडिकल कॉलेजों को वैश्विक सुपर स्पेशलिटी दर्जा, देशभर में कौशल विकास परियोजनाओं का उद्घाटन, और अंत्योदय गृह योजना के तहत 50,000 लाभार्थियों को सहायता प्रदान की जाएगी.
–
पीआईएम/डीएससी