जीवन के बड़े मौके पर हनुमान जी का आशीर्वाद लेने आते हैं सीएम केजरीवाल: सौरभ भारद्वाज

नई दिल्ली, 14 सितंबर . दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शनिवार को कनॉट प्लेस स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचे. केजरीवाल के साथ दिल्ली के पूर्व शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया सहित सरकार के अन्य मंत्री मौजूद थे. केजरीवाल जिन्हें, शुक्रवार को कथित शराब घोटाला मामले में सुप्रीम कोर्ट ने राहत देते हुए जमानत दी है. वह, शनिवार को हनुमान मंदिर में दर्शन करने पहुंचे.

इस दौरान दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने से कहा, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के जीवन में जब भी कोई बड़ा मौका होता है तो वह हनुमान जी का आशीर्वाद लेने के लिए आते हैं. चूंकि, अरविंद केजरीवाल के लिए यह मौका भी बेहद खास है क्योंकि, उन्हें आज इतनी बड़ी राहत मिली है. इसलिए वह अपने आराध्य देवता के मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचे हैं. कल जेल से निकलने के बाद अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की जनता देश का धन्यवाद किया.

सौरभ ने कहा, देश का संविधान जो बाबा साहेब अंबेडकर बना गए थे. देश उन्हीं के अनुसार ही चलेगा. भले ही कोई भी तानाशाह सरकार आ जाए. संविधान सर्वोपरि है.

सौरभ भारद्वाज से जब बैन के बावजूद सीएम की रिहाई पर पटाखे फोड़ने और इसे लेकर दिल्ली पुलिस की कार्रवाई को लेकर सवाल किया गया तो बोले दिल्ली पुलिस कार्रवाई कर सकती है, क्योंकि वह बदले की भावना से कार्रवाई करने के लिए जानी जाती है. क्योंकि, दिल्ली पुलिस केंद्र के अधीन है. सौरभ ने कहा, अगर किसी ने पटाखे छोड़े हैं तो उन्हें सावधान कर दीजिए. अब कार्रवाई के नाम पर परेशान किया जाएगा तो यह ठीक नहीं.

बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री को सुप्रीम कोर्ट ने शर्त अनुसार, जमानत दी है. मुख्यमंत्री केजरीवाल इस दौरान, सीएम ऑफिस नहीं जा सकते हैं. किसी फाइल पर साइन नहीं कर सकते हैं. केस से संबंधित गवाह को प्रभावित नहीं कर सकते हैं.

डीकेएम/केआर