सीएम हेमंत सोरेन ने स्टीफन मरांडी की पत्नी को दी श्रद्धांजलि

रांची, 1 अगस्त . झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन गुरुवार को दुमका पहुंचे. उन्होंने महेशपुर विधायक स्टीफन मरांडी की पत्नी मौत पर संवेदना व्यक्त की और श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान सीएम सोरेन के साथ उनकी पत्नी कल्पना सोरेन और विधायक बसंत सोरेन भी मौजूद रहे.

सीएम हेमंत सोरेन ने मीडिया से बातचीत में बताया कि स्टीफन मरांडी की पत्नी का गत रात निधन हो गया. उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित करने के लिए हम यहां एकत्रित हुए हैं. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे.

इस दौरान सीएम सोरेन ने भाजपा पर हमला किया. असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा के झारखंड दौरे को लेकर उन्होंने कहा कि प्रदेश के उनके नेता निष्क्रिय हो गए हैं और उनकी बैटरी डिस्चार्ज हो चुकी है. अब ये लोग इम्पोर्टेड बैटरी लाकर खुद को चार्ज करने की कोशिश कर रहे हैं. उनके पास अब बस यही काम बचा रह गया है.

बता दें कि जेएमएम के विधायक स्टीफन मरांडी की पत्नी डाॅ. सुभाषिनी बेसरा का बुधवार को निधन हो गया था. वो लंबे समय से बीमार चल रही थीं. सुभाषिनी बेसरा (67) ने पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर अस्पताल में आखिरी सांस ली.

सुभाषिनी बेसरा रांची विश्वविद्यालय की रिटायर्ड प्रोफेसर थीं. वो सामाजिक कार्यों से भी जुड़ी थीं. विधायक स्टीफन मरांडी की पत्नी की निधन की खबर मिलते ही उनके घर पर संवेदना जताने के लिए लोगों का तांता लग गया. सीएम हेमंत सोरेन समेत पार्टी के अन्य कार्यकर्ताओं ने इस दुख की घड़ी में शोक प्रकट किया.

स्टीफन मरांडी का जेएमएम के साथ लंबा राजनीतिक करियर रहा है. वह कांग्रेस, जेवीएम के साथ भी रह चुके हैं. वह वर्तमान में महेशपुर विधानसभा सीट से विधायक हैं.

एसएम/