सीएम हेमंत ने कोल्हान प्रमंडल में 412 करोड़ की लागत वाली 246 पर‍ियोजनाओं का किया उद्घाटन-शिलान्यास

चाईबासा, 2 फरवरी . झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रविवार को पश्चिम सिंहभूम के सेरेंगसिया में कोल विद्रोह के शहीदों के सम्मान में आयोजित समारोह के दौरान 4 अरब 12 करोड़ 24 लाख 96 हजार रुपये की लागत वाली 246 योजनाओं का किया उद्घाटन- शिलान्यास किया. उन्होंने विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के 54,946 लाभार्थियों के बीच 3 अरब 62 करोड़ 80 लाख 99 हज़ार रुपये की परिसंपत्तियों और 135 लोगों के बीच नौकरियों में नियुक्ति का पत्र भी वितरित किया.

इस मौके पर जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि यह झारखंड के शहीदों की प्रेरणा ही है कि हम तमाम चुनौतियों के बावजूद आदिवासियों को आर्थिक, सामाजिक, शैक्षणिक और राजनीतिक रूप से मजबूत करने की अभियान में जुटे हैं.

सोरेन ने कहा कि झारखंड अलग राज्य के लिए हमें लंबा संघर्ष करना पड़ा. दिशोम गुरु शिबू सोरेन के नेतृत्व में आदिवासियों ने लगभग 40- 50 वर्षों तक लड़ाई लड़ी. राज्य बनने के बाद लगभग 18- 20 वर्षों तक जिन लोगों ने यहां शासन किया, उन्होंने राज्य के विकास तथा आदिवासियों की चिंता नहीं की. लेकिन, जिस तरह हमने लड़कर झारखंड लिया, उसी तरह लड़कर हक और अधिकार भी लेंगे.

अपने सरकार के कामकाज की चर्चा करते हुए सीएम सोरेन ने कहा कि एक तरफ जहां केंद्र सरकार का महिलाओं के विकास के लिए लगभग 25- 26 हज़ार करोड़ रुपये का बजट है, वहीं हमारी सरकार ने राज्य की आधी आबादी को सशक्त बनाने के लिए हर महीने 15 अरब रुपये का प्रावधान किया है. झारखंड देश का पहला राज्य है, जहां बहन -बेटियों को हर महीने 25-25 सौ रुपये सम्मान राशि के रूप में दिया जा रहा है.

मुख्यमंत्री ने इस बात पर जोर दिया कि गरीबों को सिर्फ मदद की ही नहीं जरूरत है, बल्कि उन्हें उनके पैरों पर खड़ा करना है. इसके लिए उन्हें आर्थिक, सामाजिक और आर्थिक रूप से मजबूती देना जरूरी है. सोरेन ने कहा कि झारखंड के खनिज संसाधनों से देश का खजाना भर रहा है. यहां के खनिज से पूरा देश रोशन हो रहा है. लेकिन, आज भी यह राज्य देश के सबसे पिछड़े राज्यों में गिना जाता है. इसकी वजह अलग राज्य बनने के बाद भी विकास पर ध्यान नहीं दिया गया.

उन्होंने शनिवार को लोकसभा में पेश किए बजट में भी झारखंड की उपेक्षा का आरोप लगाया. इस मौके पर मंत्री दीपक बिरुवा, मंत्री रामदास सोरेन, सांसद जोबा मांझी, विधायक कल्पना सोरेन सहित कई लोग उपस्थित रहे.

एसएनसी/