New Delhi, 24 जून . महाराष्ट्र के Chief Minister देवेंद्र फडणवीस ने Tuesday को Lok Sabha में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के उस बयान पर पलटवार किया है, जिसमें राहुल गांधी ने चुनाव आयोग की मंशा पर सवाल उठाते हुए महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में वोट चोरी का आरोप लगाया था. सीएम फडणवीस ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि माना की महाराष्ट्र की करारी हार की आपकी पीड़ा दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है, लेकिन, कब तक हवा में तीर चलाते रहोगे?
सीएम फडणवीस ने कांग्रेस सांसद को यह भी बताया कि महाराष्ट्र में ऐसे 25 से अधिक चुनाव क्षेत्र हैं, जहां 8 प्रतिशत से अधिक मतदाता Lok Sabha और विधानसभा चुनाव के बीच बढ़े हैं और कई जगह कांग्रेस जीती है.
सीएम फडणवीस ने राहुल गांधी के सोशल मीडिया पोस्ट पर जवाब देते हुए लिखा, ”झूठ बोले कौवा काटे काले कौवे से डरियो…राहुल गांधी, माना की महाराष्ट्र की करारी हार की आपकी पीड़ा दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है, लेकिन कब तक हवा में तीर चलाते रहोगे? वैसे आप की जानकारी के लिए, महाराष्ट्र में ऐसे 25 से अधिक चुनाव क्षेत्र है जहां 8 प्रतिशत से अधिक मतदाता Lok Sabha और विधानसभा चुनाव के बीच बढ़े हैं और कई जगह कांग्रेस जीती है.”
उन्होंने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को जवाब देते हुए लिखा, ”मेरे दक्षिण-पश्चिम क्षेत्र से लगे पश्चिम नागपुर चुनाव क्षेत्र में 7 प्रतिशत मतदाता (27,065) बढ़े और वहां कांग्रेस के उम्मीदवार विकास ठाकरे चुनाव जीते. उत्तर नागपुर में 7 प्रतिशत (29,348) मतदाता बढ़े और कांग्रेस से नितिन राऊत जीते. पुणे जिले में वड़गांव शेरी में 10 प्रतिशत (50,911) मतदाता बढ़े और शरद पवार गुट के बापूसाहेब पठारे जीते, मालाड पश्चिम में 11 प्रतिशत (38,625) मतदाता बढ़े और आपके कांग्रेस पार्टी के अस्लम शेख जीते. मुंब्रा में 9 प्रतिशत (46,041) मतदाता बढ़े और शरद पवार गुट के जितेंद्र आव्हाड जीते.”
सीएम फडणवीस ने आगे लिखा, ”सहयोगी दलों से भले ही नहीं, लेकिन अपनी ही पार्टी के अस्लम शेख, विकास ठाकरे, नितिन राऊत जैसे पुराने सहयोगियों से, इस ट्वीट से पहले एक बार बात कर लेते, तो अच्छा होता. कम से कम कांग्रेस में संवाद के अभाव का इतना बुरा प्रदर्शन नहीं होता.”
इससे पहले कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ”महाराष्ट्र के Chief Minister के अपने निर्वाचन क्षेत्र में, मतदाता सूची में केवल 5 महीनों में 8 प्रतिशत की वृद्धि हुई. कुछ बूथों पर 20-50 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई. बीएलओ ने अज्ञात व्यक्तियों द्वारा वोट डालने की सूचना दी. मीडिया ने बिना सत्यापित पते वाले हजारों मतदाताओं का पता लगाया. और चुनाव आयोग? चुप – या मिलीभगत. ये अलग-अलग गड़बड़ियां नहीं हैं. यह वोट की चोरी है. छिपाना ही स्वीकारोक्ति है. इसलिए हम मशीन-रीडेबल डिजिटल मतदाता सूची और सीसीटीवी फुटेज को तुरंत जारी करने की मांग करते हैं.”
–
एसके/जीकेटी