मुंबई, 28 दिसंबर . महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कल्याण पूर्व में 12 साल बच्ची के साथ हुए वीभत्स अपराध को लेकर शनिवार को तत्काल और सख्त कार्रवाई का ऐलान किया.
सीएम ने कहा कि प्रसिद्ध वरिष्ठ वकील उज्ज्वल निकम इस केस की पैरवी करेंगे. साथ ही, ठाणे पुलिस कमिश्नर को निर्देश दिया गया है कि एक महीने के अंदर चार्जशीट दाखिल की जाए. सीएम ने कहा कि पीड़िता मेरी बेटी थी. उसे न्याय दिलाना मेरी जिम्मेदारी है. दोषियों को चार महीने के भीतर कठोर सजा दिलाई जाएगी.
पीड़िता के माता-पिता शनिवार को मुंबई भाजपा के उपाध्यक्ष अमरजीत मिश्र और कल्याण पूर्व की विधायक सुलभा गायकवाड के साथ सीएम देवेंद्र फडणवीस से मिले. इस दौरान परिवार ने अपनी पीड़ा साझा की और न्याय की गुहार लगाई. मुख्यमंत्री ने उन्हें हर संभव सहायता का भरोसा दिलाया और कहा कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
सीएम फडणवीस ने ठाणे के पुलिस कमिश्नर को निर्देश दिए कि पीड़िता के परिवार को किसी भी प्रकार की असुरक्षा महसूस न हो. परिवार को डरने की जरूरत नहीं है. यदि कोई उन्हें परेशान करेगा, तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने यह भी सुनिश्चित किया कि दोषी अब जेल से बाहर नहीं आएंगे और उन्हें कठोर से कठोर सजा दी जाएगी.
अमरजीत मिश्र ने इस मुलाकात के बाद कहा, “यह मामला केवल एक परिवार का नहीं, बल्कि बेटियों की सुरक्षा और न्याय का सवाल है. मुख्यमंत्री द्वारा उज्ज्वल निकम जैसे अनुभवी वकील को नियुक्त करना और एक महीने में चार्जशीट दाखिल करने का निर्देश न्याय की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है.” इसके अतिरिक्त, अमरजीत मिश्र ने पीड़िता के परिवार को तत्काल आर्थिक सहायता के रूप में एक लाख रुपये का चेक दिया. इस मौके पर विजय उपाध्याय, आई.पी. मिश्र, सी.पी. मिश्र आदि मौजूद थे.
–
एफजेड/