केदारनाथ हेलीकॉप्टर दुर्घटना पर सीएम फडणवीस ने जताया दुख

Mumbai , 15 जून . केदारनाथ हेलीकॉप्टर हादसे पर Maharashtra के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने दुख जताते हुए शोक संतप्त परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है. इस दुर्घटनाग्रस्त हेलीकॉप्टर में Maharashtra के श्रद्धालु भी सवार थे.

केदारनाथ धाम से गुप्तकाशी के लिए उड़ान भरने वाला आर्यन एविएशन का एक हेलीकॉप्टर गौरीकुंड के जंगलों में दुर्घटनाग्रस्त हो गया है, जिससे पायलट समेत 7 लोगों की मौत हो गई. दुर्घटना के बाद चारधाम क्षेत्र में हेलीकॉप्टर सेवाओं को अगले आदेश तक निलंबित कर दिया गया है.

वहीं Maharashtra के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने इस घटना पर दुख व्यक्त किया है. उन्होंने social media प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “आज सुबह उत्तराखंड के गौरीकुंड के पास केदारनाथ से गुप्तकाशी जाते समय हेलीकॉप्टर दुर्घटना में यात्रियों की मौत हो गई, जिससे मुझे गहरा दुख पहुंचा है. पीड़ितों में Maharashtra के भी श्रद्धालु शामिल हैं. मैं शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं. हम सभी प्रभावित लोगों के साथ एकजुटता से खड़े हैं.”

वहीं, पश्चिम बंगाल की Chief Minister ममता बनर्जी ने एक्स पर लिखा, “दुख की बात है कि आज सुबह उत्तराखंड के केदारनाथ -गौरीकुंड -गुप्तकाशी क्षेत्र से एक और नागरिक त्रासदी की खबर सामने आई, विमान में एक बच्चे और पायलट सहित 7 लोग सवार थे.”

हेलिकॉप्टर ने सुबह 5:17 बजे गुप्तकाशी के लिए उड़ान भरी थी और केदारनाथ से यात्रियों को लेकर लौट रहा था, तभी केदारनाथ घाटी में खराब मौसम की वजह से यह रास्ता भटक गया. अधिकारियों ने पुष्टि की कि क्षेत्र में मौसम बहुत खराब था, जिसकी वजह से कथित तौर पर हेलिकॉप्टर अपना रास्ता भटक गया.

हेलीकॉप्टर दुर्घटना के बाद Chief Minister धामी ने Sunday को मुख्य सचिव को तकनीकी विशेषज्ञों की एक समिति बनाने के निर्देश दिए. यह समिति हेली संचालन के सभी सुरक्षा और तकनीकी पहलुओं की व्यापक समीक्षा करेगी और नई एसओपी का मसौदा तैयार करेगी. यह सुनिश्चित करेगी कि हेलीकॉप्टर सेवाएं पूरी सुरक्षा, पारदर्शिता और सभी निर्धारित मानदंडों के अनुपालन के साथ संचालित हों.

Chief Minister धामी ने कहा कि राज्य में पिछले हेलीकॉप्टर हादसों की जांच के लिए पहले से गठित एक उच्च स्तरीय समिति अब आज की दुर्घटना की भी जांच करेगी. समिति इन घटनाओं के सभी पहलुओं की गहराई से जांच करेगी, किसी भी लापरवाही की पहचान करेगी और जिम्मेदार व्यक्तियों या एजेंसियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की सिफारिश करेगी.

एकेएस/केआर