मुंबई, 4 अप्रैल . महाराष्ट्र के हिंगोली और नांदेड़ जिले की सीमा पर एक दर्दनाक हादसा हुआ. आलेगांव शिवरा गांव के पास मजदूरों को ले जा रही एक ट्रैक्टर ट्रॉली कुएं में गिर गई. इस हादसे में 8 महिलाओं की मौत हो गई. यह घटना शुक्रवार सुबह हुई. स्थानीय पुलिस के अनुसार, बचाव कार्य में तीन महिलाओं को सुरक्षित निकाल लिया गया, जबकि 8 शवों को बाहर निकालने की कोशिश जारी है.
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस घटना पर दुख जताया. उन्होंने अपने ‘एक्स’ हैंडल पर लिखा कि महिलाएं हिंगोली के गुंजगांव की थीं और मजदूरी करती थीं. हादसे की सूचना मिलते ही प्रशासन ने युद्ध स्तर पर बचाव शुरू किया. मौके पर रेजिडेंट डिप्टी कलेक्टर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक और पूरी टीम तैनात है. फडणवीस ने कहा कि सरकार हिंगोली और नांदेड़ प्रशासन के संपर्क में है.
मुख्यमंत्री फडणवीस ने मृतकों के परिवारों को मुख्यमंत्री सहायता कोष से 5 लाख रुपये की आर्थिक मदद देने की घोषणा की.
उन्होंने लिखा, “यह बेहद दुखद घटना है. मैं मृतक महिलाओं को श्रद्धांजलि देता हूं. प्रभावित परिवारों की हर संभव मदद की जाएगी. तीन बची हुई महिलाओं को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनकी हालत स्थिर है.”
पुलिस के मुताबिक, ट्रैक्टर ट्रॉली रोजाना मजदूरों को खेतों तक ले जाती थी. हादसे की वजह अभी साफ नहीं हुई है, लेकिन गहरे कुएं के कारण बचाव में मुश्किलें आईं. जांच शुरू कर दी गई है. इस घटना से इलाके में शोक की लहर है.
सीएम फडणवीस ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि पीड़ित परिवारों को तुरंत सहायता पहुंचाई जाए. यह हादसा ग्रामीण क्षेत्रों में परिवहन की चुनौतियों को सामने लाता है. प्रशासन ने भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए कदम उठाने का भरोसा दिया है.
–
एसएचके/एएस