मुख्यमंत्री माझी लड़की बहिन परिवार भ्रमण अभियान के तहत 15 परिवारों से मिलेंगे सीएम एकनाथ शिंदे

मुंबई, 9 सितंबर . महाराष्ट्र सरकार 10 सितंबर 2024 से एक महत्वपूर्ण पहल शुरू करने जा रही है, जिसका नाम है “मुख्यमंत्री माझी लड़की बहिन कुटुंब बेहट अभियान.” इस अभियान का मुख्य उद्देश्य राज्य के नागरिकों तक सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी पहुंचाना है, खासकर उन योजनाओं पर फोकस करना जो लड़कियों और महिलाओं के सशक्तिकरण से जुड़ी हैं.

इस अभियान की शुरुआत खुद राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे करेंगे. वह इस अभियान के पहले दिन 15 परिवारों से मिलेंगे. इस दौरान वह सरकार की योजनाओं पर भी चर्चा करेंगे. इस अभियान की घोषणा मुख्यमंत्री ने सोमवार को वर्षा आवास पर आयोजित संवाददाता सम्मेलन में की है.

शिवसेना ने एक सप्ताह के भीतर 1 करोड़ परिवारों तक पहुंचने का संकल्प लिया है. इस अभियान के जरिए सरकार चाहती है कि राज्य के नागरिक उन योजनाओं से भली-भांति परिचित हों. इस अभियान के तहत सरकार की 10 महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी दी जाएगी.

उल्लेखनीय है कि माझी लड़की बहिन योजना की शुरुआत 17 अगस्त को चुकी है. महाराष्ट्र सरकार की इस योजना के तहत राज्य की 1 करोड़ से अधिक महिलाएं लाभान्वित होंगी. इसके तहत महिलाओं को प्रति माह 1,500 रुपए दिए जाएंगे. योजना का मकसद खासकर आर्थिक तौर पर कमजोर महिलाओं के विकास और शिक्षा को बढ़ावा देना है.

इस योजना के तहत महाराष्ट्र की 21 से 65 साल की महिलाएं आवेदन कर सकती हैं. महिलाओं के पास बैंक खाता होना चाहिए और सालाना पारिवारिक आय ढाई लाख रुपए से अधिक नहीं होनी चाहिए. जिन महिलाओं के बैंक खातों की जांच हो चुकी है उनके खाते में दो महीने के 3,000 रुपए ट्रांसफर कर दिए जाएंगे.

सरकार ने इस योजना में पंजीकरण करने के लिए ‘नारी शक्ति दूत’ नाम ऐप लॉन्च की थी. जिसे एंड्रॉयड और आईओएस दोनों तरह के मोबाइल प्लेटफॉर्म पर डाउनलोड किया जा सकता है.

एएस/