देहरादून, 10 सितंबर . Prime Minister Narendra Modi Thursday को उत्तराखंड के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करने और राहत कार्यों की समीक्षा के लिए देहरादून पहुंच रहे हैं. इस दौरे की तैयारियों का जायजा लेने के लिए Wednesday को उत्तराखंड के Chief Minister पुष्कर सिंह धामी ने जॉलीग्रांट एयरपोर्ट का दौरा किया.
सीएम धामी ने अधिकारियों को सभी व्यवस्थाओं को समयबद्ध और सुचारू रूप से सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. Chief Minister धामी ने कहा, “Prime Minister का उत्तराखंड से विशेष लगाव है, और आपदा के इस कठिन समय में उनका मार्गदर्शन और सहयोग राज्य के लिए महत्वपूर्ण है.” उन्होंने साफ किया कि Prime Minister के दौरे से आपदा राहत कार्यों को और गति मिलेगी.
सीएम धामी ने social media प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, “Prime Minister मोदी का उत्तराखंड से विशेष लगाव है, यही कारण है कि आपदा के इस कठिन समय में हमें निरंतर उनका सहयोग एवं मार्गदर्शन मिलता रहा है.”
एक अन्य पोस्ट में उन्होंने लिखा, “Thursday को प्रस्तावित Prime Minister मोदी के उत्तराखंड आगमन पर आपदा प्रभावित क्षेत्रों के हवाई सर्वेक्षण एवं समीक्षा बैठक की तैयारियों का आज जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचकर निरीक्षण किया. इस दौरान अधिकारियों को सभी व्यवस्थाओं को समयबद्धता के साथ सुनिश्चित करने के निर्देश दिए.”
इससे पहले सीएम धामी ने उत्तराखंड में आपदा के वक्त केंद्र Government की मदद की सराहना की थी और उन्होंने प्रदेश की जनता की ओर से Prime Minister Narendra Modi और गृहमंत्री अमित शाह का धन्यवाद दिया था. उन्होंने कहा था, “जब भी उत्तराखंड पर कोई प्राकृतिक संकट आया है, केंद्र Government ने हमेशा आगे बढ़कर सहायता की है और राज्य का मनोबल बढ़ाया है. आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने के लिए Prime Minister Narendra Modi आने वाले हैं. Prime Minister का यह दौरा राज्यवासियों के लिए हौसला बढ़ाने वाला होगा.”
बता दें कि पीएम मोदी Thursday को उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड का दौरा करेंगे. जहां एक ओर वाराणसी में पीएम मोदी मॉरीशस के Prime Minister नवीनचंद्र रामगुलाम के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे, वहीं दूसरी ओर उत्तराखंड में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे.
पीएम मोदी पहले वाराणसी जाएंगे. वाराणसी में करीब 4 घंटे के कार्यक्रम के बाद Prime Minister मोदी उत्तराखंड के लिए रवाना होंगे. वे देहरादून जाएंगे और लगभग 4:15 बजे उत्तराखंड के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे. लगभग 5 बजे Prime Minister अधिकारियों के साथ एक उच्च-स्तरीय समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करेंगे.
–
एससीएच/जीकेटी