सीएम धामी ने खटीमा में की धान रोपाई, किसानों के श्रम को किया नमन

देहरादून, 5 जुलाई . उत्तराखंड के Chief Minister पुष्कर सिंह धामी ने Saturday को अपने खेत में धान की रोपाई की. उन्होंने खटीमा के नगरा तराई क्षेत्र में धान की रोपाई करके किसानों के परिश्रम, त्याग और समर्पण को नमन किया. उन्होंने कहा कि खेतों में उतरकर पुराने दिनों की यादें ताजा हो गई.

Chief Minister पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि अन्नदाता न सिर्फ हमारी अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं, बल्कि वे हमारी संस्कृति और परंपराओं के संवाहक भी हैं. उनके द्वारा धान की रोपाई करते हुए तस्वीरें भी सामने आई हैं.

Chief Minister धामी ने उत्तराखंड की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत ‘हुड़किया बौल’ के माध्यम से भूमि के देवता भूमियां, जल के देवता इंद्र और छाया के देवता मेघ की वंदना भी की. Chief Minister के इस सांस्कृतिक जुड़ाव और कृषकों के साथ आत्मीय सहभाग ने क्षेत्रीय जनता को गहरे स्तर पर प्रेरित किया.

Chief Minister धामी की यह पहल उत्तराखंड की ग्रामीण संस्कृति, कृषकों की अहमियत और पारंपरिक लोककलाओं के संरक्षण की दिशा में एक प्रेरणादायक कदम है.

डीकेपी/जीकेटी