देहरादून, 25 सितंबर . उत्तराखंड के Chief Minister पुष्कर सिंह धामी ने Thursday को पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के अवसर पर दीनदयाल पार्क में स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया. इस दौरान Chief Minister धामी ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय ने समाज के गरीब, वंचित और पिछड़े वर्गों के उत्थान के लिए जीवनभर काम किया. उनकी शिक्षाएं और आदर्श आज भी प्रेरणा स्रोत हैं.
Chief Minister धामी ने कहा कि दीनदयाल जी के विचार और ‘अंत्योदय’ का संकल्प राज्य की विकास नीति की प्रेरणा हैं. उन्होंने कहा कि राज्य Government केंद्र और राज्य की विभिन्न योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए निरंतर कार्य कर रही है.
सीएम धामी ने इसके बाद Chief Minister आवास में भी पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी.
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और Union Minister जेपी नड्डा ने भी दीनदयाल उपाध्याय को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने ‘एक्स’ पोस्ट में लिखा, “पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की जयंती के अवसर पर Prime Minister Narendra Modi के आह्वान पर, मैंने New Delhi में ‘सेवा पखवाड़ा’ के अंतर्गत ‘स्वच्छता ही सेवा (एसएचएस) – 2025’ अभियान में भाग लिया. मैं प्रत्येक नागरिक से इस अभियान में सक्रिय रूप से भाग लेने और सभी के लिए एक स्वच्छ, स्वस्थ और हरित India बनाने में योगदान देने का आग्रह करता हूं.”
वहीं, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक्स पर लिखा, “भारतीय जनसंघ के संस्थापक व ‘एकात्म मानववाद’ के प्रणेता पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी का उनकी जयंती पर वंदन करता हूं. दीनदयाल जी ने एकात्म मानव दर्शन के माध्यम से व्यक्ति, समाज और राष्ट्र को एक समग्र इकाई मानकर आर्थिक प्रगति के साथ नैतिक व सांस्कृतिक उत्थान पर भी बल दिया. जनसंघ के माध्यम से उन्होंने राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखने वाला Political विकल्प दिया. दीनदयाल जी के ‘सांस्कृतिक राष्ट्रवाद’ व ‘अन्त्योदय’ के सिद्धांत हर एक राष्ट्रप्रेमी के लिए प्रेरणीय हैं.”
–
पीएसके