सीएम धामी की केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात, राज्य के विकास से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा

New Delhi, 17 जून . उत्तराखंड के Chief Minister पुष्कर सिंह धामी ने Tuesday को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री के साथ राज्य के विकास से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की. सीएम धामी ने इस मुलाकात की फोटो social media प्लेटफॉर्म पर भी शेयर की.

उन्होंने लिखा, ”केंद्रीय गृह मंत्री से देवभूमि उत्तराखंड के समग्र विकास से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों पर उनका मार्गदर्शन प्राप्त किया. साथ ही प्रदेश की विकास योजनाओं, निवेश प्रयासों एवं सुरक्षा-संवर्धन से जुड़े प्रस्तावों के संबंध में गृह मंत्री अमित शाह को अवगत कराया.”

उन्होंने फेसबुक पेज पर लिखा, ”New Delhi में केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह से भेंट कर देवभूमि उत्तराखंड के समग्र विकास से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों पर उनका मार्गदर्शन प्राप्त किया. इस दौरान प्रदेश की विकास योजनाओं, निवेश प्रयासों एवं सुरक्षा-संवर्धन से जुड़े प्रस्तावों के संबंध में गृह मंत्री को अवगत कराया. उत्तराखंड में हुए ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में 3.50 लाख करोड़ रुपए के एमओयू साइन हुए थे, जिनमें से 1 लाख करोड़ रुपए से अधिक धरातल पर उतर चुके हैं. इस औद्योगिक निवेश को और गति देने हेतु प्रदेश के प्रमुख औद्योगिक क्षेत्र पंतनगर–रुद्रपुर में प्रस्तावित विशेष माइलस्टोन इवेंट में गृह मंत्री को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया.”

उन्होंने आगे बताया, ”Union Minister अमित शाह से राज्य में प्राकृतिक आपदाओं के कारण ऊर्जा विभाग के अन्तर्गत उत्पादन, पारेषण तथा वितरण स्कन्धों की परिसम्पत्तियों को हुए नुकसान की भरपाई का शत-प्रतिशत खर्च वर्तमान मानकों में संशोधन/शिथिलीकरण प्रदान करते हुए एनडीआरएफ/एसडीआरएफ की सहायता अनुदान से वितरित किए जाने का अनुरोध किया. इस दौरान ऊधम सिंह नगर में कारागार एवं आवासीय परिसर की स्थापना हेतु 150.16 करोड़ रुपए की धनराशि एवं देहरादून में प्रस्तावित “साइबर एक्सीलेंस सेंटर” की स्थापना हेतु 63.60 करोड़ रुपए की धनराशि स्वीकृत किए जाने का अनुरोध किया.”

सीएम धामी ने आगे कहा कि प्रदेश हित में दिए गए सभी प्रस्तावों पर सकारात्मक आश्वासन हेतु हार्दिक आभार केंद्रीय गृह मंत्री जी! Prime Minister Narendra Modi के नेतृत्व में हमारी डबल इंजन Government उत्तराखंड को आत्मनिर्भर, सुरक्षित एवं समृद्ध राज्य के रूप में स्थापित करने हेतु पूर्ण प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है.”

एसके/