देहरादून, 6 अगस्त . उत्तराखंड के Chief Minister पुष्कर सिंह धामी ने Wednesday को उत्तराकाशी में बादल फटने की घटने के बाद प्रभावित इलाके का हवाई निरीक्षण किया. उन्होंने इसका वीडियो भी अपने सोशल मीडिया एक्स हैंडल पर साझा किया है, जिसमें वो हेलीकॉप्टर पर सवार होकर पूरी स्थिति का जायजा लेते हुए नजर आ रहे हैं.
अपने हवाई सर्वेक्षण के बारे में उन्होंने अपने सोशल मीडिया एक्स हैंडल पर जानकारी दे दी थी. अपने पोस्ट में उन्होंने कहा था कि उत्तरकाशी के आपदा प्रभावित धराली क्षेत्र के निरीक्षण के लिए रवाना हो रहा हूं. राहत एवं बचाव कार्य युद्ध स्तर पर जारी है. प्रभावितों को शीघ्र एवं समुचित सहायता पहुंचाने हेतु हम पूर्ण सतर्कता एवं तत्परता के साथ कार्यरत हैं.
वहीं, इस हादसे के संबंध में प्रधानमंत्री मोदी ने भी Chief Minister पुष्कर सिंह धामी से फोन पर बात की थी. इस बारे में Chief Minister ने खुद अपने सोशल मीडिया एक्स हैंडल पर जानकारी दी.
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने सुबह फ़ोन पर धराली में चल रहे राहत और बचाव कार्यों की जानकारी ली. इस दौरान उन्हें रात भर चले बचाव कार्यों, घटनास्थल से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर रेस्क्यू करने एवं ज़रूरी सेवाओं और संसाधनों की उपलब्धता के बारे में अवगत कराया. प्रधानमंत्री द्वारा हर संभव सहायता प्रदान किए जाने हेतु सहृदय आभार! रेस्क्यू ऑपरेशन में लगी टीम से लगातार संपर्क में हूँ. घटनास्थल के निरीक्षण हेतु स्वयं भी धराली के लिए निकल रहा हूं.
साथ ही, Chief Minister ने इस हादसे को लेकर Tuesday को अधिकारियों संग बैठक भी की थी और उन्हें आश्वस्त किया था कि हमारी सरकार उत्तराखंड के हर नागरिक के साथ इस मुश्किल घड़ी में कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है.
Chief Minister ने पत्रकारों से बातचीत में बताया था कि हमारे लिए हर व्यक्ति की जान कीमती है, ग्राउंड जीरो पर तेजी से राहत कार्य किए जा रहे हैं. अब तक 80 से अधिक लोगों को रेस्क्यू किया जा चुका है. राहत एवं बचाव कार्यों के त्वरित सम्पादन के लिए शासन स्तर पर तीन अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है. वायु सेना से भी मदद मांगी गई है. मैं स्वयं भी आपदा स्थल का निरीक्षण करूंगा. आपदा की इस घड़ी में पूरा देश पीड़ितों के साथ खड़ा है.
बता दें कि उत्तरकाशी के धराली क्षेत्र में पांच अगस्त को बादल फटने की घटना से भारी तबाही मची है. इस घटना के कारण जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है. मौके पर एसडीआरएफ, एनडीआरएफ और जिला प्रशासन की टीमें राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई हैं.
जानकारी के अनुसार, हर्षिल के पास स्थित धराली इलाके में Tuesday सुबह बादल फट गया था. इस घटना में एक गांव बह गया और कई निवासी कथित तौर पर लापता हो गए. अचानक जल स्तर बढ़ने के बाद स्थानीय बाजार क्षेत्र में बड़े पैमाने पर नुकसान की सूचना मिली, जिसके बाद पुलिस, अग्निशमन विभाग, राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ), और भारतीय सेना ने तत्काल कार्रवाई शुरू कर दी.
–
एसएचके/एएस