अहमदाबाद : सिंधी समाज के इष्ट देव झूलेलाल की पालकी का शुभारंभ, सीएम भूपेंद्र पटेल रहे मौजूद

अहमदाबाद, 30 मार्च . अहमदाबाद शहर के नरोदा विधानसभा क्षेत्र में रविवार को सिंधी समाज के इष्ट देवता झूलेलाल की पालकी का भव्य और धूमधाम से शुभारंभ हुआ. इस कार्यक्रम में गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे.

यह आयोजन सिंधी समाज के लिए बेहद महत्वपूर्ण था, जिसमें समाज के हजारों लोग एकत्रित हुए और अपनी श्रद्धा और आस्था का प्रदर्शन किया.

सिंधी समाज के लोग झूलेलाल के प्रति अपनी श्रद्धा व्यक्त करने के लिए बड़े धूमधाम से इस आयोजन में शामिल हुए. इस शुभ अवसर पर गणमान्य लोगों की भी उपस्थिति रही, जिन्होंने इस आयोजन को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई.

इस अवसर पर नरोडा विधायक डॉ. पायल कोकरानी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि चेटीचंड पर्व 1300 साल पुरानी परंपरा है, जिसे हमारे पूर्वजों ने अपने कंधों पर संभाला और आज तक कायम रखा. आज पहली बार अहमदाबाद में महिलाओं की अगुवाई में यह आयोजन हो रहा है. पूरे गुजरात में जहां 20-25 सिंधी समाज के लोग रहते हैं, वहां यह पर्व मनाया जा रहा है. मुझे विश्वास है कि हमारी आने वाली पीढ़ियां भी इस धरोहर को बनाए रखेंगी. मैं प्रार्थना करती हूं कि आप सभी की मनोकामनाएं पूर्ण हों. आप सभी को दिल से शुभकामनाएं और आभार.

उन्होंने आगे कहा कि भारत में पहली बार सरकार द्वारा सिंधी सांस्कृतिक भवन बनाया जा रहा है. अहमदाबाद में सिंधु भवन पहले से है, जो सिंधु ट्रस्ट का है, लेकिन यह पहला सरकारी प्रयास है. 1947 के विभाजन के दौरान सिंधी समाज ने जो संघर्ष झेला, वह प्रेरणादायक है. इसी को ध्यान में रखते हुए हमने मुख्यमंत्री के समक्ष म्यूजियम का प्रस्ताव रखा था. सरकार ने माया सिनेमा क्षेत्र में 5000 वर्ग मीटर पर सिंधी सांस्कृतिक भवन के लिए 2024-25 के बजट में 18 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं. मैं सरकार का हृदय से अभिनंदन और आभार व्यक्त करती हूं.

कार्यक्रम को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “अहमदाबाद में आयोजित सिंधी समुदाय के चेटीचंड पर्व के उत्सव में उत्साह से भरे सिंधी परिवारों के साथ भाग लेना एक खुशी का अवसर था. इस अवसर पर चेटीचंड शोभायात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. अहमदाबाद नगर निगम द्वारा आयोजित चेटीचंड पर्व के सांस्कृतिक कार्यक्रम में सभी सिंधी परिवारों को चेटीचंड के पावन अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएं दी गईं.”

उन्होंने आगे लिखा, “यह पवित्र त्योहार सिंधी समुदाय की उदारता और साहस को दर्शाता है. सिंधी समाज एक मेहनती समाज है जो आपदा को अवसर में बदल देता है. सिंधी समुदाय ने गुजरात की प्रगति में सक्रिय योगदान देकर एक भारत, श्रेष्ठ भारत के मंत्र को साकार किया है.”

पीएसके/एएस