गांधीनगर, 30 अगस्त . गुजरात के Chief Minister भूपेंद्र पटेल ने Saturday की शाम को घाटलोडिया विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में विभिन्न गणेशोत्सव में हिस्सा लिया. उन्होंने घाटलोडिया, गोता, सोला, थलतेज और मेमनगर में विभिन्न गणेश पंडालों में श्रीगणेश के भक्तिभावपूर्वक दर्शन कर शुभाशीष प्राप्त किया. इस दौरान उन्होंने गणपति की आरती का लाभ भी लेकर धन्यता की अनुभूति की.
सीएम भूपेंद्र पटेल ने वंदे मातरम चौक के राजा, सोला भागवत के राजा, मनोकामनापूर्ण गणेश, पाटीदार युवा संगठन गणेश उत्सव, श्री पंचदेव युवा मंडल गणेशोत्सव, गार्डन के राजा, मैपल ट्री गणेश, गुरुकुल के महाराजा तथा समर्पण युवक मंडल के गणेशोत्सव में उपस्थित रहकर भक्तजनों का उत्साह बढ़ाया.
उन्होंने भव्य गणेश पंडालों की थीम, सजावट और गणेश स्थापना के आयोजन की प्रशंसा की. Chief Minister ने गणेश महोत्सव में दर्शन करने आए नागरिकों का अभिवादन स्वीकार किया और नन्हें बच्चों के साथ वरिष्ठ वात्सल्य भाव से वार्तालाप किया. इस अवसर पर Chief Minister के साथ स्थानीय विधायक, Ahmedabad महानगर पालिका के उप महापौर सहित पदाधिकारी, सामाजिक एवं राजनीतिक अग्रणी उपस्थित रहे.
इससे पहले Chief Minister भूपेंद्र पटेल ने खेड़ा जिले के गलतेश्वर मंदिर में महादेव की पूजा-अर्चना कर राज्य की जन सुख-समृद्धि के लिए प्रार्थना की. ठासरा तहसील के सरनाल गांव के पास महिसागर तथा गल्हाटी नदी के संगम स्थान पर स्थित पौराणिक गलतेश्वर महादेव की पूजा-अर्चना के बाद Chief Minister ने मंदिर की परिक्रमा की. उन्होंने इस पौराणिक मंदिर के स्थापत्य को निहारा और वे गालव ऋषि की महिमा से परिचित हुए.
–
डीकेपी/