गांधीनगर, 9 जुलाई . गुजरात के वडोदरा जिले के पादरा तालुका में पुल के ढहने से अब तक 9 लोगों की मौत हो गई है. इस घटना पर गुजरात के Chief Minister भूपेंद्र पटेल ने दुख जताया और घायलों के जल्द ठीक होने की कामना की.
गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल ने Wednesday को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “आणंद और वडोदरा को जोड़ने वाले गंभीरा पुल के 23 गर्डरों में से एक गर्डर के टूटने से हुई दुर्घटना दुखद है. मैं इस दुर्घटना में मारे गए लोगों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता हूं. वडोदरा कलेक्टर से बात कर घायलों के तत्काल इलाज के लिए प्राथमिकता के आधार पर व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं.”
सीएम पटेल ने बयान में कहा, “स्थानीय नगरपालिका और वडोदरा नगर निगम की अग्निशमन टीम नावों और तैराकों के साथ दुर्घटनास्थल पर बचाव और राहत कार्यों में जुटी हुई है. साथ ही एनडीआरएफ की टीम भी घटनास्थल पर पहुंचकर बचाव अभियान में जुटी हुई है. सड़क निर्माण विभाग को इस दुर्घटना की तत्काल जांच के आदेश दिए गए हैं. चीफ इंजीनियर (डिजाइन), चीफ इंजीनियर (दक्षिण गुजरात), और पुल निर्माण में विशेषज्ञ दो निजी इंजीनियरों की एक टीम को तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर पुल के टूटने के कारणों और अन्य तकनीकी पहलुओं की प्रारंभिक जांच कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए गए हैं.”
गुजरात के Chief Minister ने मुआवजे का भी ऐलान किया. उन्होंने कहा, “आणंद और वडोदरा को जोड़ने वाले गंभीरा पुल का एक हिस्सा ढहने से हुई दुर्घटना अत्यंत दुखद है. State government इस दुर्घटना से प्रभावित प्रत्येक परिवार के साथ पूरी संवेदना के साथ खड़ी है. State government दुर्घटना में जान गंवाने वाले प्रत्येक व्यक्ति के परिजनों को 4 लाख रुपए की सहायता प्रदान करेगी. इसके अतिरिक्त, दुर्घटना में घायल प्रत्येक व्यक्ति को 50 हजार रुपए की सहायता दी जाएगी और इलाज की सभी व्यवस्थाएं भी State government द्वारा की जाएंगी.”
गुजरात के गृह मंत्री हर्ष संघवी ने पुल हादसे पर दुख जताया. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा, “वडोदरा और आणंद जिलों को जोड़ने वाले पुल पर हुए दुखद हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई है. 6 अन्य को बचा लिया गया है. Chief Minister ने एक उच्च स्तरीय समिति को घटनास्थल पर भेजकर विस्तृत रिपोर्ट मांगी है. उन्होंने मामले में सख्त कार्रवाई के निर्देश भी दिए हैं.”
बता दें कि Wednesday सुबह आणंद और पादरा को जोड़ने वाले एक पुल का हिस्सा अचानक ढह गया था. पुल के टूटते ही कई वाहन नदी में गिर गए. इस हादसे में 9 लोगों की जान गई है.
यह पुल 1985 में बनाया गया था. गुजरात सरकार ने हाल ही में 212 करोड़ रुपए की लागत से एक नए पुल को बनाने की मंजूरी दी थी.
–
एफएम/