अजमेर, 7 जनवरी . राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की तरफ से भेजी गई चादर को भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष हमीद खान मेवाती ने मंगलवार को अजमेर शरीफ की दरगाह पर पेश किया.
इसके बाद उन्होंने बुलंद दरवाजे से मुख्यमंत्री शर्मा का संदेश भी पढ़ा, जिसमें उन्होंने प्रदेश में अमन-चैन और भाईचारे की कामना की है.
इस दौरान भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष हामिद खान मेवाती ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने दरगाह पर एक चादर भेजी, जिसे मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि खादिम सैयद अफशां चिश्ती साहब ने पेश किया. इस दौरान पूरे राज्य और देश में शांति, सद्भाव और भाईचारा की कामना की गई. राजस्थान में गंगा-जमुना तहजीब बनी रहे, यही हमारी कामना है.
हामिद खान मेवाती ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की सोच सबका साथ, सबका विश्वास की है. वो 36 कौम को साथ लेकर चलने का काम करते है. उन्होंने प्रदेश की आठ करोड़ जनता की ओर से ख्वाजा गरीब नवाज के 813वें उर्स पर चादर भेंट की है. एक साल के कार्यकाल में भजनलाल शर्मा ने मिसाल कायम किया है. इसके लिए हम उनका शुक्रिया अदा करते हुए आभार व्यक्त करते हैं.
इस दौरान उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा की ओर से भी चादर दरगाह में पेश की गई और उनका संदेश पढ़ा गया.
इससे पहले राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की ओर से भी एक चादर अजमेर शरीफ की दरगाह पर पेश की गई थी. उनकी चादर को भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष डॉ. मजीद मलिक कमांडो और मोर्चा के उपाध्यक्ष मुंसिफ अली खान लेकर पहुंचे थे. इस दौरान वसुंधरा राजे का संदेश भी बुलंद दरवाजे पर पढ़ा गया, जिसमें उन्होंने प्रदेश में शांति और भाईचारे की कामना की थी.
–
एकेएस/