दिल्ली : चाकूबाजी के पीड़ित परिवार से एम्स में मिलीं सीएम आतिशी

नई दिल्ली, 7 दिसंबर . दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने शनिवार को गोविंदपुरी इलाके में हुई चाकूबाजी के पीड़ित परिवार से एम्स जाकर मुलाकात की. मुलाकात के बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने पुलिस पर निशाना भी साधा. इस चाकूबाजी में परिवार ने अपना एक सदस्य खो दिया और दूसरे की हालत गंभीर है.

आतिशी का कहना है कि भाजपा शासित केंद्र सरकार के पास दिल्ली में सिर्फ एक काम कानून-व्यवस्था को संभालते हुए दिल्ली वालों को सुरक्षा देना है. लेकिन वह इसमें पूरी तरह फेल हो गई है. कानून-व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है.

उन्होंने कहा है कि दिल्ली में गोलीबारी, हत्याएं, फिरौती रोजमर्रा की बात हो गई है. अपराधियों में पुलिस का कोई डर नहीं है. लोग न तो घर के बाहर, न ही घर के अंदर सुरक्षित हैं.

आतिशी ने केंद्र सरकार से कानून-व्यवस्था को संभालने की अपील की और कहा कि “वरना सभी दिल्ली वाले उन्हें सबक सिखाएंगे”.

मुख्यमंत्री ने बताया कि दो सप्ताह पहले ही गोविंदपुरी इलाके में एक बीट कांस्टेबल को ड्यूटी के दौरान ही गोली मार दी गई थी. शाहदरा में भी आज सुबह एक व्यापारी को गोलियों से भून दिया गया. उन्होंने कहा, “मैं बीजेपी से पूछना चाहती हूं कि यह दिल्ली में क्या हो रहा है.”

आतिशी ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में रोज गोलीबारी हो रही है, हत्याएं की जा रही हैं, लोगों को रंगदारी की धमकियां दी जा रही हैं. अब कोई घर से बाहर निकलने में से भी डर रहा है. न कोई रेस्टोरेंट जाना चाहता है, न कहीं और.

पीकेटी/एकेजे