पास होते हुए भी दूर प्रियंका चाहर और जस्सी गिल, 30 जुलाई को रिलीज होगा ‘फियर ऑफ लव’

मुंबई, 25 जुलाई . ‘उड़ारियां’ और ‘बिग बॉस 15’ फेम प्रियंका चाहर चौधरी अपने अपकमिंग म्यूजिक वीडियो ‘फियर ऑफ लव’ को लेकर काफी चर्चाओं में हैं. इस गाने में उनके साथ पंजाबी सिंगर व एक्टर जस्सी गिल नजर आएंगे. इस गाने को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है, यह गाना 30 जुलाई को रिलीज होगा.

‘फियर ऑफ लव’ के टाइटल ट्रैक का पोस्टर शेयर कर रिलीज डेट का ऐलान किया गया. पोस्टर में प्रियंका और जस्सी एक सोफे पर बैठे नजर आ रहे हैं. उनके चेहरे के एक्सप्रेशन को देख ऐसा लग रहा है कि दोनों के रिश्तों में कुछ ठीक नहीं चल रहा है. पोस्टर में उनके बीच की दूरी का अंदाजा साफ लगाया जा सकता है.

लुक की बात करें तो प्रियंका ऑल ब्लैक लुक में हैं. उन्होंने ब्लैक पैंट, ब्लैक क्रॉप टॉप के ऊपर ब्लैक जैकेट पहनी है. साथ ही नाममात्र के मेकअप संग बालों को खुला छोड़ा है. वहीं जस्सी ने ब्लैक पैंट के साथ प्रिंटेड हाफ स्लीव्स शर्ट पहनी है.

‘फियर ऑफ लव’ को जस्सी गिल और श्रद्धा पात्रे ने गाया है. वहीं इसके लिरिक्स प्रिंस ने लिखे है और संगीत टर्बो म्यूजिक का है.

वर्कफ्रंट की बात करें तो प्रियंका को हाल ही में म्यूजिक वीडियो ‘बार-बार’ में देखा गया. इस गाने में वो एक्टर अंकित गुप्ता संग रोमांस करती दिखीं. यह गाना अब यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है.

मॉडल के तौर पर करियर शुरू करने वाली प्रियंका ने ‘गठबंधन’ सीरियल से छोटे पर्दे पर डेब्यू किया. वह ‘ये हैं चाहतें’, ‘परिणीति’ और अन्य टीवी शोज का भी हिस्सा रहीं, लेकिन स्टाडम ‘उड़ारियां’ से मिली. इसमें उन्होंने तेजो सिंह विर्क की भूमिका निभाई. इसके बाद वह रियलिटी शो ‘बिग बॉस 16’ में नजर आईं.

वहीं जस्सी गिल के करियर पर नजर डालें, तो उन्होंने म्यूजिक की दुनिया में काफी स्ट्रगल किया. एल्बम ‘बैचमेट’, ‘चूड़ियां’, ‘विगरे शराबी’, ‘लांसर’, ‘प्यार मेरा’, ‘नखरे’, ‘बापू जमींदार’, ‘ओए होए’, ‘निकले करंट’, ‘सुरमा काला’, ‘गबरू’ समेत उनके कई गाने हिट रहे.

उन्होंने कई पंजाबी फिल्मों में बतौर एक्टर काम भी किया है. जिसमें ‘मिस्टर एंड मिसेज 420’, ‘क्या मेरी सोनम गुप्ता बेवफा है’, ‘द ब्लैक प्रिंस’, ‘फुफड़ जी’, ‘चन्नों कमली याद दी’, ‘लावा फेरे’ जैसे फिल्में शामिल हैं.

उन्होंने बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया. साल 2018 में सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म ‘हैप्पी फिर भाग जाएगी’ से बॉलीवुड में कदम रखा और फिर कंगना रनौत की फिल्म ‘पंगा’ में नजर आए. उन्होंने अक्षय कुमार की ‘गोल्ड’, अर्जुन कपूर की ‘मुबारकां’, सनी सिंह की ‘जय मम्मी दी’ और सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ में काम किया.

पीके/केआर