चीन के साथ घनिष्ठ संबंध अहम : गिनी-बिसाऊ के राष्ट्रपति

बीजिंग, 13 जुलाई . चाइना मीडिया ग्रुप (सीएमजी) ने हाल में पेइचिंग में चीन की राजकीय यात्रा पर आये गिनी-बिसाऊ के राष्ट्रपति सिस्को एम्बला का इंटरव्यू लिया.

इस मौके पर राष्ट्रपति एम्बला ने कहा कि गिनी-बिसाऊ का राष्ट्रपति बनने के बाद यह मेरी पहली चीन यात्रा है. यह न सिर्फ मेरे लिये, बल्कि गिनी-बिसाऊ के लिये भी महत्वपूर्ण है. गिनी-बिसाऊ और चीन के बीच घनिष्ठ सहयोग अहम है. दोनों पक्षों ने राजनीतिक और कूटनीतिक समन्वय समेत कई समझौतों को अंतिम रूप दिया. अंतर्राष्ट्रीय मंच पर दोनों पक्षों के रुख समान हैं.

एम्बला ने यह भी कहा कि चीन गिनी-बिसाऊ के लिये महत्वपूर्ण है और दुनिया में अहम भूमिका निभाता है. चीन संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के स्थायी सदस्यों में से एक है और दुनिया के बड़े देशों में से भी एक है. चीन के प्रभाव का नजरअंदाज नहीं किया जा सकता. चीन हमेशा संयुक्त राष्ट्र संघ में गिनी-बिसाऊ का समर्थन करता है. हम भी हमेशा से चीन का समर्थन करते हैं.

एम्बला ने आगे कहा कि गिनी-बिसाऊ और चीन के बीच आयात-निर्यात में सहयोग शुरू हो चुका है. हम निर्यात बढ़ाएंगे और चीन के साथ सहयोग ज्यादा ऊंचे स्तर पर बढ़ाना चाहते हैं. गिनी-बिसाऊ और चीन के बीच सहयोग बहुत घनिष्ठ है.

एम्बला ने कहा कि चीन और अफ्रीका के बीच संबंध बहुत अहम हैं. सभी 54 अफ्रीकी देशों में चीन की सहायता से निर्माण की उपलब्धियां मौजूद हैं. अफ्रीका में चीन के दूतावासों की संख्या सबसे अधिक है. इससे अफ्रीका पर चीन का ध्यान जाहिर होता है.

एम्बला ने आगे कहा कि चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग द्वारा प्रस्तुत विश्व विकास पहल, विश्व सुरक्षा पहल और विश्व सभ्यता पहल बहुत प्रशंसनीय हैं. चीन का तेज विकास दुनिया में आदर्श मिसाल है. यह एक निस्संदेह तथ्य है.

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

एकेजे/