स्वच्छता अब हमारे जीवन का हिस्सा: डॉ. जितेंद्र सिंह

New Delhi, 1 अक्टूबर . केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा कि स्वच्छता और सुशासन को मजबूत बनाने के लिए केंद्र Government लगातार प्रयास कर रही है. Prime Minister Narendra Modi ने 2014 में स्वच्छता का आह्वान किया था और शौचालय निर्माण पर जोर दिया था. इसका असर यह हुआ कि पहले ही साल में देशभर के विद्यालयों में लगभग 4 लाख शौचालय बनाए गए.

Union Minister ने कहा कि इसी कड़ी में प्रशासनिक सुधार और लोक शिकायत विभाग ने Wednesday को विशेष अभियान 5.0 के क्रियान्वयन चरण की शुरुआत की. यह अभियान 2 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक चलेगा. कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने बताया कि स्वच्छता अभियान के चलते पिछले 4 वर्षों में करीब 3300 करोड़ रुपये की आय हुई है. साथ ही 7 लाख वर्ग मीटर से अधिक स्थान खाली कराया गया है और लगभग डेढ़ करोड़ फाइलों का निवारण किया गया है.

Union Minister ने कहा कि सबसे बड़ी जीत यह है कि स्वच्छता अब हमारे स्वभाव का हिस्सा बन गई है. वहीं, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में Prime Minister Narendra Modi के जन्मदिन 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक देशभर में ‘सेवा पखवाड़ा’ मनाया जा रहा है. इस अभियान में स्कूल के बच्चे, स्वच्छताग्रही, विधायकगण और स्थानीय नागरिक बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं.

इससे पहले Prime Minister Narendra Modi ने 31 अगस्त को अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 125वें एपिसोड में देशवासियों को स्वच्छता को बढ़ावा देने पर भी विशेष जोर दिया था. पीएम मोदी ने स्वच्छता अभियान पर बल देते हुए कहा था कि स्वच्छ India मिशन को जन-जन तक पहुंचाने की जरूरत है. उन्होंने देशवासियों से अपील की थी कि वे अपने आसपास के क्षेत्रों को स्वच्छ रखें और इस अभियान को एक जन आंदोलन बनाएं.

मोहित/डीएससी