नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर स्वच्छता अभियान की शुरुआत

New Delhi, 1 अगस्त . स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों के बीच भारतीय रेलवे ने एक विशेष 15 दिवसीय स्वच्छता अभियान की शुरुआत की है. रेलवे बोर्ड के सीईओ और चेयरमैन ने Friday को New Delhi रेलवे स्टेशन पर इस अभियान का शुभारंभ किया. इस दौरान, स्टेशन परिसर में पौधारोपण भी किया गया.

रेलवे बोर्ड के सीईओ और चेयरमैन ने झाड़ू लगाकर स्वच्छता का संदेश दिया. उन्होंने स्टेशन परिसर का निरीक्षण किया और जहां भी गंदगी मिली, वहां संबंधित अधिकारियों को फटकार लगाई.

सतीश कुमार ने कहा कि यह अभियान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चलाए जा रहे स्वच्छ भारत मिशन का ही विस्तार है और रेलवे इस दिशा में निरंतर सराहनीय कार्य कर रहा है. 15 दिनों तक चलने वाले इस विशेष अभियान के तहत रेलवे स्टेशन, ट्रेन कोच, यार्ड और रेलवे कॉलोनियों में विशेष साफ-सफाई अभियान चलाया जाएगा. हमें यह सुनिश्चित करना है कि हर ट्रेन, हर स्टेशन और हर रेलवे एरिया पूरी तरह से स्वच्छ और सुरक्षित हो. हमारे कोचिंग डिपो से लेकर स्टेशन तक, हर स्तर पर हमारी टीमें सक्रिय हैं और सतत निरीक्षण किया जा रहा है.

सतीश कुमार ने तकनीक के इस्तेमाल को लेकर भी महत्वपूर्ण जानकारी साझा की. उन्होंने कहा कि रेलवे अब एआई-बेस्ड मॉडलों (कृत्रिम बुद्धिमत्ता) पर काम कर रहा है ताकि स्टेशन या ट्रेनों में जहां भी गंदगी दिखाई दे, वहां की फोटो का स्वतः विश्लेषण हो सके और संबंधित अधिकारियों को फौरन सूचना मिल सके. उन्होंने बताया कि इस प्रणाली का उपयोग अब ट्रेन और स्टेशन दोनों की सफाई व्यवस्था में किया जा रहा है.

सतीश कुमार ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि इस मुहिम का उद्देश्य केवल सफाई करना नहीं, बल्कि लोगों में स्वच्छता के प्रति एक सामाजिक जागरूकता पैदा करना है.

इस दौरान उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक अशोक कुमार वर्मा, मण्डल रेल प्रबंधक, दिल्ली पुष्पेश आर त्रिपाठी और मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु शेखर उपाध्याय उपस्थित रहें.

पीएसके