New Delhi, 23 सितंबर . Prime Minister Narendra Modi के जन्मदिन 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक देशभर में ‘सेवा पखवाड़ा’ मनाया जा रहा है. इसके अंतर्गत Tuesday को दिल्ली की भाजपा Government के सभी मंत्रियों और पार्टी पदाधिकारियों ने राष्ट्रीय राजधानी में स्वच्छता अभियान चलाया.
दिल्ली की Chief Minister रेखा गुप्ता के नेतृत्व में रिंग रोड पर सफाई अभियान चला. Chief Minister ने पदाधिकारियों के साथ सफाई अभियान चलाकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया. इस अभियान में स्कूल के बच्चों, स्वच्छताग्रहियों, विधायकगणों और स्थानीय नागरिकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.
Chief Minister ने कहा, “सफाई एक लगातार चलने वाला काम है, यह सिर्फ एक दिन या कुछ घंटों का अभियान नहीं है. हम सभी भारतीयों को यह समझना होगा कि यह शहर हमारा है, यह देश हमारा है. अगर हम कहीं भी कूड़ा फेंकते हैं, तो इससे हमारा आसपास का माहौल प्रदूषित होता है.”
उन्होंने कहा कि मैं जगह-जगह तंबाकू के पैकेट, पानी की खाली बोतलें और डिस्पोजेबल प्लेटें पड़ी देखती हूं. भंडारे के बाद भी लोग गंदगी छोड़ देते हैं. हर जगह पोस्टर चिपके होते हैं. इन सबसे हमारा शहर गंदा हो जाता है. एक दिन या एक घंटे की सफाई से समस्या का समाधान नहीं हो सकता. यह एक लगातार चलने वाला काम है.
Chief Minister ने कहा कि कोई नेता इस तरह का पोस्टर न लगाए, जिससे दिल्ली गंदी दिखे. मैं नेताओं से भी अपील करना चाहती हूं कि कोई भी नेता दिल्ली की दीवारों को गंदा न करे.
मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा, “पूरे रिंग रोड पर सफाई अभियान और श्रम दान का कार्य किया गया. Chief Minister रेखा गुप्ता के मार्गदर्शन में यह निर्णय लिया गया कि पूरे रिंग रोड की सफाई की जाए.”
मंत्री प्रवेश वर्मा ने भी सेवा पखवाड़ा पहल के तहत स्वच्छता अभियान में भाग लिया. उन्होंने कहा, “2014 में हमारे Prime Minister ने लाल किले से कहा था कि देश को साफ रखना है. भाजपा Governmentों द्वारा स्वच्छ India अभियान चलाया जाता रहा है.”
भाजपा दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने सेवा पखवाड़ा के तहत रिंग रोड, शालीमार बाग में स्वच्छता अभियान चलाया.
–
एसएके/एबीएम