नोएडा, 27 दिसंबर . नोएडा में साफ-सफाई करने वाली बिमलराज आउटसोर्सिंग प्राइवेट लिमिटेड को नोएडा प्राधिकरण ने ब्लैक लिस्ट कर दिया है. निरीक्षण के दौरान पाया गया कि कंपनी ने एग्रीमेंट के तहत काम नहीं करके उसका उल्लंघन किया है. ऐसे में दो साल तक कंपनी नोएडा प्राधिकरण की किसी भी टेंडर प्रक्रिया में हिस्सा नहीं ले सकेगी.
प्राधिकरण के जीएम एसपी सिंह ने बताया कि कंपनी को मौखिक और लिखित रूप में नोटिस जारी किए गए. इसके बाद भी लापरवाही जारी रही. कंपनी की ओर से सफाईकर्मियों को वर्दी, आई कार्ड, जूते और सफाई संबंधित सामान तक नहीं दिए गए थे.
इसके अलावा नाले से निकली स्लिट को समय पर सेक्टर-145 डंपिंग ग्राउंड तक नहीं पहुंचाया गया. कंपनी ने अनुबंध की शर्त के अनुसार कार्य स्थल पर बिना किसी सूचना के छह नए सफाई कर्मचारियों की तैनाती दिसंबर 2024 में की. जिसका कोई विवरण आईसीसीसी सेंटर पर नहीं है.
कंपनी ने मशीनरी जैसे रिक्शा, जेसीबी, ट्रैक्टर ट्राली, हाइवा, व्हील बैरो, वाटर टैंकर, मिनी टिप्पर नहीं लगाया. इसके अलावा सेक्टर और गांव की सफाई का कार्य संतोषजनक नहीं कराने पर नोटिस जारी किए गए हैं.
गौरतलब है कि नोएडा प्राधिकरण के सीईओ लगातार फील्ड में उतरकर व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे हैं और काम नहीं होने पर अब तक उन्होंने कई लोगों को नोटिस जारी किए हैं. प्राधिकरण लगातार यह सुनिश्चित कर रहा है कि जिन-जिन कंपनियों को जिस काम का ठेका दिया गया है, वह उसे ठीक प्रकार से कर रही हैं या नहीं.
इससे पहले भी कई कंपनियों को ब्लैक लिस्ट किया जा चुका है और कई अधिकारियों को भी नोटिस जारी किए जा चुके हैं.
–
पीकेटी/एबीएम