‘ऑपरेशन मिडनाइट हैमर’ में भारतीय हवाई क्षेत्र के उपयोग का दावा गलत : पीआईबी फैक्ट चेक

New Delhi, 22 जून . केंद्र Government के पत्र सूचना कार्यालय (पीआईबी) के फैक्ट चेक प्रभाग ने Sunday को ‘ऑपरेशन मिडनाइट हैमर’ के दौरान अमेरिकी वायुसेना द्वारा भारतीय एयरबेस के इस्तेमाल की अफवाहों का खंडन किया.

पीआईबी फैक्ट चेक ने social media पर फैल रही इस भ्रामक जानकारी का खंडन करते हुए यह स्पष्ट किया कि ‘ऑपरेशन मिडनाइट हैमर’ के दौरान अमेरिकी वायुसेना द्वारा भारतीय हवाई क्षेत्र का कोई उपयोग नहीं किया गया था.

पीआईबी फैक्ट चेक के आधिकारिक social media हैंडल से जारी एक पोस्ट में बताया गया, “कई social media अकाउंट्स ने दावा किया है कि अमेरिका ने ईरान के खिलाफ सैन्य कार्रवाई ‘ऑपरेशन मिडनाइट हैमर’ के लिए भारतीय हवाई क्षेत्र का उपयोग किया. यह दावा पूरी तरह से झूठा (फेक) है. अमेरिका द्वारा इस ऑपरेशन के दौरान भारतीय हवाई क्षेत्र का कोई उपयोग नहीं किया गया.”

उल्लेखनीय है कि हाल ही में social media पर कुछ पोस्ट्स वायरल हुए थे, जिनमें यह दावा किया गया कि अमेरिकी फाइटर जेट्स और सैन्य विमानों ने India के हवाई क्षेत्र का उपयोग कर ईरान पर हमला किया. इन दावों ने कई यूजर्स के बीच भ्रम की स्थिति पैदा कर दी थी और यह मुद्दा social media प्लेटफॉर्म्स पर तेजी से चर्चा का विषय बन गया.

अमेरिका ने भारतीय समय के अनुसार, Sunday तड़के ‘ऑपरेशन मिडनाइट हैमर’ के तहत ईरान के तीन मुख्य परमाणु कार्यक्रम स्थलों को निशाना बनाया, जिनमें नतांज, इस्फहान और फोर्डो शामिल हैं. अमेरिका के रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ के अनुसार, इस हमले में 125 से अधिक सैन्य विमान, बी-2 स्टील्थ बॉम्बर्स, 14 जीबीयू-57 बंकर-बस्टर बम और 30 से अधिक टॉमहॉक मिसाइलें इस्तेमाल की गईं.

President डोनाल्ड ट्रंप ने इसे एक शानदार सैन्य सफलता बताते हुए कहा कि कुछ समय पहले अमेरिकी सेना ने ईरानी शासन के तीन प्रमुख परमाणु संयंत्रों पर बड़े और सटीक हमले किए. हमारा उद्देश्य ईरान की परमाणु संवर्धन क्षमता को नष्ट करना और इस आतंकवाद समर्थक राष्ट्र की परमाणु धमकी को खत्म करना था. मैं आज रात दुनिया को बता सकता हूं कि यह हमला एक शानदार सैन्य सफलता है. हालांकि, अमेरिकी उपPresident जे.डी. वेंस ने कहा कि अमेरिका अब भी ईरान के साथ बातचीत का रास्ता खुला रखना चाहता है, लेकिन किसी भी संभावित जवाबी कार्रवाई के लिए पूरी तरह तैयार है.

पीएसके/एकेजे