राजौरी, 21 दिसंबर . भारतीय सेना की तरफ शनिवार को राजौरी में सिविल सोसाइटी मीटिंग का आयोजन किया गया. मीटिंग में राजौरी और पुंछ जिलों के पीर पंजाल क्षेत्र में सुरक्षा और शांति से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की गई.
राजौरी में हुए मीटिंग में सिविल सोसाइटी के सदस्यों के साथ-साथ भूतपूर्व सैनिकों ने भी हिस्सा लिया. यह मीटिंग एडवांस्ड लैंडिंग ग्राउंड (एएलजी) राजौरी में आयोजित की गई, इसकी अध्यक्षता लेफ्टिनेंट जनरल नवीन सचदेवा, जनरल ऑफिसर इन कमांडिंग (जीओसी) व्हाइट नाइट कोर और अन्य वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों ने की.
सभा को संबोधित करते हुए जीओसी व्हाइट नाइट कोर लेफ्टिनेंट जनरल नवीन सचदेवा ने कहा कि सेना ने इस क्षेत्र में अपना प्रभुत्व बनाए रखा है और इसे आतंकवाद मुक्त बनाया है. उन्होंने बताया, आतंकवाद का एकमात्र कारण नियंत्रण रेखा (एलओसी) के दूसरी तरफ से मिल रहा कुछ समर्थन है. साथ ही उन्होंने हर स्थिति से निपटने और शांति एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए हर संभव कदम उठाने का आश्वासन दिया.
सिविल सोसाइटी के सदस्यों ने से बात करते हुए मीटिंग को लेकर खुशी जाहिर की. एक सदस्य ने कहा, कोर कमांडर और सेना के रिटायर्ड अधिकारियों ने जो बात सामने रखी, उससे हमें बहुत खुशी है. यहां के विकास और हालात पर पूरी नजर रखी जाएगी. हमें कहीं भी कोई जरूरत होती है, तो आर्मी उसी वक्त उसको उपलब्ध कराती है, इसके लिए हम उनको भी धन्यवाद कहते हैं.
एक अन्य सदस्य ने बताया, 1999 से यहां पर आतंकवाद देखने को मिला था. लेकिन पिछले एक-दो साल से हमारी आर्मी, लोकल पुलिस और सिविलियन ने यहां पर बेहतरीन काम किया है और उससे यहां बहुत फर्क आया है. लोगों का आपस में तालमेल हुआ है. जो लोग आर्मी से डरते थे, वो आज कंधे से कंधा मिलाकर चलते हैं.
कमेटी के सदस्य ने बताया, आज यहां के नागरिकों और सेवानिवृत्त लोगों से बात की गई. इस मौके पर आर्मी के ऑफिसर भी मौजूद थे.
–
एससीएच/